मंडला। मंडला से लगे ग्राम बिनैका में पुलिस चौकी बनाने, हाईवे पर हो रही घटनाओं और अवैध शराब की बिक्री में रोक लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. बिनैका ग्राम के नागरिकों और सामाजिक संगठनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें ग्राम बिनैका और रायपुर-जबलपुर हाईवे पर हो रही आपराधिक घटनाओं में रोक लगाने के लिए पुलिस गस्त और ग्राम बिनैका में अस्थायी पुलिस चौकी की मांग की है. जिसमें कहा गया है कि ग्राम बिनैका मंडला से जुड़ा हुआ है. जहां अवैध शराब की बिक्री सड़क पर लूट-पाट आम बात हो गई ह. इसलिए जन भावना और आवश्यकता को देखते हुए ग्राम बिनैका में पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाए.
पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को आश्वस्त किया गया कि पुलिस चौकी खोले जाने को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा. वहीं इस क्षेत्र की गस्ती तुरंत बढ़ा दी जाएगी.