मंडला। शहर की चौपाटी पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को मास्क और ग्लब्स बांटे. जबकि सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए मास्क और ग्लब्स पहनने के निर्देश दिए हैं.
नगर पालिका के निर्देश दिए है कि अगर कोई भी दुकानदार या कर्मचारी बिना हेंडगलब्स और मास्क लगाए कुछ भी बनाता और सर्व करता मिलता है तो दुकानदार पर 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जाएगी और इतनी कीमत का उन्हें मास्क और ग्लब्स दिए जायेंगे.
एसडीएम प्रथम कौशिक ने बताया कि लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच सबसे ज्यादा जरूरी है खाने पीने की चीजों से संक्रमण का खतरा न फैले और इसके लिए दुकानदारों को सुरक्षा के सभी इंतजाम करने होंगे. जबकि ग्राहकों को भी जागरूक होना होगा. मण्डला जिले में कोरोना को लेकर जितने मामले सामने आ रहे हैं उसका डर लोगों व दुकानदारों और ग्राहकों से कम हो गया है. हर जगह देखा जा सकता है कि मास्क या दूसरी सुरक्षा की गाइडलाइन का अब कहीं पालन नहीं हो रहा है.