ETV Bharat / state

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई शहीद को अंतिम विदाई, अंतिम यात्रा में शामिल हुआ पूरा गांव - शहीद को अंतिम विदाई

मंडला में शहीद विजय कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ.

शहीद विजय कुमार
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:46 PM IST

मंडला। बीजाडांडी थाना क्षेत्र के रमतिला गांव में शहीद विजय कुमार गौठरिया का पार्थिव शरीर पहुंचा, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. वहीं शहीद के पार्थिक शरीर की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहित समूचे क्षेत्र के हजारों लोग शहीद की अंतिम विदाई में शामिल हुए. वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
बीते दिनों पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर काफिले के साथ चन्द्रपुर से नागपुर जा रहे थे, उसी दौरान एक ट्रक ने उनके काफिले में चल रही CRPF बटालियन 221 के वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें एक CRPF के जवान सहित एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया था. साथ ही CRPF में ASI विजय गौठरिया सहित दो अन्य CRPF के जवान घायल हुऐ थे.

शहीद को अंतिम विदाई

घायल जवानों को लता मंगेस्कर और सेविन स्टार हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती कराया था, लेकिन विजय कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिर में विजय कुमार ने ड्यूटी और देश के नाम पर शहीद हो गये.

शहीद की पत्नी ने मांग की है कि मेरे पति अपनी ड्यूटी और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुऐ शहीद हुए हैं वह अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ गयें हैं. मेरे बच्चे को नौकरी और आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

मंडला। बीजाडांडी थाना क्षेत्र के रमतिला गांव में शहीद विजय कुमार गौठरिया का पार्थिव शरीर पहुंचा, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. वहीं शहीद के पार्थिक शरीर की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहित समूचे क्षेत्र के हजारों लोग शहीद की अंतिम विदाई में शामिल हुए. वहीं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई.
बीते दिनों पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री हंसराज अहीर काफिले के साथ चन्द्रपुर से नागपुर जा रहे थे, उसी दौरान एक ट्रक ने उनके काफिले में चल रही CRPF बटालियन 221 के वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें एक CRPF के जवान सहित एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया था. साथ ही CRPF में ASI विजय गौठरिया सहित दो अन्य CRPF के जवान घायल हुऐ थे.

शहीद को अंतिम विदाई

घायल जवानों को लता मंगेस्कर और सेविन स्टार हॉस्पिटल नागपुर में भर्ती कराया था, लेकिन विजय कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और आखिर में विजय कुमार ने ड्यूटी और देश के नाम पर शहीद हो गये.

शहीद की पत्नी ने मांग की है कि मेरे पति अपनी ड्यूटी और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुऐ शहीद हुए हैं वह अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ गयें हैं. मेरे बच्चे को नौकरी और आर्थिक मदद मिलनी चाहिए.

Intro:गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम बिदाई।
हजारों लोगो ने नम आँखों शहीद विजय कुमार को अंतिम बिदाई।

एंकर-मंडला जिलें के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतिला में शहीद विजय कुमार गौठरिया का पार्थिव शरीर पहुँचा जिससे पुरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई वही शहीद के पार्थिक शरीर की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहित समूचे क्षेत्र के हजारों लोग शहीद की अंतिम बिदाई में शामिल हुऐ।
बतादें बीते दिनों पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर काफिले के साथ चन्द्रपुर से नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उकने काफिले में चल रही CRPF बटालियन 221 के वाहन को टक्कर मारदी जिसमें एक CRPF के जवान सहित एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी और CRPF में ASI विजय गौठरिया सहित दो अन्य CRPF के जवान घायल हुऐ थे जिनकों लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिट नागपुर में भर्ती कराया था लेकिन विजय कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ और आखिर में विजय कुमार ने डियूटी और देश के नाम पर शहीद हो गये।

वही शहीद की पत्नी का कहना हैं मेरा पति अपनी डियुटी और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुऐ शहीद हुआ हैं, मेरा पति अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ गयें हैं मेरे बच्चे को नोंकरी व आर्थिक मद्दत मिलनी चाहिये।
बाइट 1- शहीद की पत्नी

वही CRPF बटालियन 221 के जवान गोविन्द अहिरवार ने बताया कि हम लोग चन्द्रपुर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को छोड़ने नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारदी जिस में दो जवानों की घटना स्थल पर मौत हो गई और विजय कुमार सहित दो अन्य गम्भीर घायल हो गये जिनकों नागपुर के लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उनकी स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ और उन्होंर कल दोपहर में प्राण त्याग दियें।
बाइट 2- गोविन्द कुमार (CRPF) जवान
mpc10083Body:गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम बिदाई।
हजारों लोगो ने नम आँखों शहीद विजय कुमार को अंतिम बिदाई।

एंकर-मंडला जिलें के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतिला में शहीद विजय कुमार गौठरिया का पार्थिव शरीर पहुँचा जिससे पुरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई वही शहीद के पार्थिक शरीर की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहित समूचे क्षेत्र के हजारों लोग शहीद की अंतिम बिदाई में शामिल हुऐ।
बतादें बीते दिनों पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर काफिले के साथ चन्द्रपुर से नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उकने काफिले में चल रही CRPF बटालियन 221 के वाहन को टक्कर मारदी जिसमें एक CRPF के जवान सहित एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी और CRPF में ASI विजय गौठरिया सहित दो अन्य CRPF के जवान घायल हुऐ थे जिनकों लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिट नागपुर में भर्ती कराया था लेकिन विजय कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ और आखिर में विजय कुमार ने डियूटी और देश के नाम पर शहीद हो गये।

वही शहीद की पत्नी का कहना हैं मेरा पति अपनी डियुटी और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुऐ शहीद हुआ हैं, मेरा पति अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ गयें हैं मेरे बच्चे को नोंकरी व आर्थिक मद्दत मिलनी चाहिये।
बाइट 1- शहीद की पत्नी

वही CRPF बटालियन 221 के जवान गोविन्द अहिरवार ने बताया कि हम लोग चन्द्रपुर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को छोड़ने नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारदी जिस में दो जवानों की घटना स्थल पर मौत हो गई और विजय कुमार सहित दो अन्य गम्भीर घायल हो गये जिनकों नागपुर के लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उनकी स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ और उन्होंर कल दोपहर में प्राण त्याग दियें।
बाइट 2- गोविन्द कुमार (CRPF) जवान
mpc10083Conclusion:गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ शहीद को दी गई अंतिम बिदाई।
हजारों लोगो ने नम आँखों शहीद विजय कुमार को अंतिम बिदाई।

एंकर-मंडला जिलें के बीजाडांडी थाना क्षेत्र के ग्राम रमतिला में शहीद विजय कुमार गौठरिया का पार्थिव शरीर पहुँचा जिससे पुरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई वही शहीद के पार्थिक शरीर की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सहित समूचे क्षेत्र के हजारों लोग शहीद की अंतिम बिदाई में शामिल हुऐ।
बतादें बीते दिनों पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर काफिले के साथ चन्द्रपुर से नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उकने काफिले में चल रही CRPF बटालियन 221 के वाहन को टक्कर मारदी जिसमें एक CRPF के जवान सहित एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई थी और CRPF में ASI विजय गौठरिया सहित दो अन्य CRPF के जवान घायल हुऐ थे जिनकों लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिट नागपुर में भर्ती कराया था लेकिन विजय कुमार के स्वास्थ्य में कोई सुधार नही हुआ और आखिर में विजय कुमार ने डियूटी और देश के नाम पर शहीद हो गये।

वही शहीद की पत्नी का कहना हैं मेरा पति अपनी डियुटी और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुऐ शहीद हुआ हैं, मेरा पति अपने पीछे दो बच्चे और एक बच्ची छोड़ गयें हैं मेरे बच्चे को नोंकरी व आर्थिक मद्दत मिलनी चाहिये।
बाइट 1- शहीद की पत्नी

वही CRPF बटालियन 221 के जवान गोविन्द अहिरवार ने बताया कि हम लोग चन्द्रपुर से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को छोड़ने नागपुर जारहे थे उसी दौरान एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारदी जिस में दो जवानों की घटना स्थल पर मौत हो गई और विजय कुमार सहित दो अन्य गम्भीर घायल हो गये जिनकों नागपुर के लता मंगेस्कर व सेविन स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उनकी स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ और उन्होंर कल दोपहर में प्राण त्याग दियें।
बाइट 2- गोविन्द कुमार (CRPF) जवान
mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.