मंडला। मंडला-जबलपुर रोड पर जाम की समस्या विकराल हो चुकी है. इस समस्या का निदान करने के लिए कलेक्टर डॉ.सलोनी सिडाना ने आगामी 4 दिन के लिए फूलसागर से बरेला मार्ग में भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डायवर्जन का कार्य पूरा होने तक छोटे वाहन एवं यात्री बसों को फूलसागर, नारायणगंज, बरेला मार्ग में जाने की अनुमति होगी. अन्य बड़े एवं भारी वाहन फूलसागर, निवास, मनेरी, बरेला मार्ग से जा सकेंगे.
एमपीआरडीसी को निर्देश : कलेक्टर ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडला से नारायणगंज, कुड़ामैली तक के मार्ग में डायवर्जन के कार्य तथा पुलों के पेंच वर्क का कार्य इसी सप्ताह प्रारंभ करें तथा एक माह में गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरा करें. फूलसागर पुल के पेंच वर्क एवं रेलिंग कार्य, बबैहा सरफेस के सतह की मरम्मत एवं रेलिंग कार्य तथा बबैहा डायवर्जन कार्य को इसी सप्ताह प्रारंभ होने चाहिए. कलेक्टर ने नारायणगंज के पास बालई पुल का भी निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
मंडला जिले की ये खबरें भी पढ़ें.. |
सरकार से 25 लाख स्वीकृत : इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित थाने में पूरे समय ड्रायवर सहित क्रेन की उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि जाम की समस्या आने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की जा सके. मंडला-बरेला मार्ग में बारिश के दौरान आने वाली समस्याओं के तात्कालिक निराकरण के लिए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके आधार पर राज्य शासन द्वारा न्यूनतम, वांछित एवं अति आवश्यक कार्य के लिए तत्काल रूप से 25 लाख रूपए स्वीकृत कर दिए हैं.