ETV Bharat / state

मण्डला पुलिस ने जारी किए सभी धर्मगुरुओं के वीडियो, घर में रहने के लिए की अपील - corona virus

पुलिस द्वारा सभी प्रमुख धर्म के धर्मगुरुओं के वीडियो जारी किए गए हैं. जिसमें उन्होंने अपने-अपने धर्मवलंबियों से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए धर्मस्थलों में न जाकर घर पर ही सभी की सलामती की दुआ की बात कही है.

Mandla Police has released videos of all religious leaders, appealing to stay in the house.
मण्डला पुलिस ने जारी किए सभी धर्मगुरुओं के वीडियो, घर में रहने के लिए की अपील
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:31 PM IST

मण्डला: मण्डला में हिन्दू धर्म के पुजारी हों या फिर मुस्लिम धर्म के मौलाना, सिख धर्म के सेवादार हों या फिर ईसाई धर्म के फादर सभी ने अपने अपने धर्मवलंबियों से इस लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहकर पूजा करने की अपील की है. जिनका कहना है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या फिर चर्च जाने की बजाय आप घर पर ही पूजा कर उन लोगों के लिए दुआ मांगे जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए काम कर रहे हैं.

मण्डला पुलिस ने जारी किए सभी धर्मगुरुओं के वीडियो, घर में रहने के लिए की अपील

साथ धर्मगुरुओं ने अफवाहों से बचने और घर से न निकलने की अपील भी की है, बता दें कि मण्डला जिले के कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने सभी धर्मगुरुओं से लॉकडाउन के समय लोगों को घरों में रहकर पूजा पाठ करने की अपील करने की बात कही थी. जिसका खासा असर भी हुआ और लोग इन पूजा स्थलों में न जाकर घरों मे ही अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ नमाज और प्रेयर कर रहे हैं. पुलिस विभाग के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो का असर भी अच्छा खासा हो रहा है. और लोग घरों में ही रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.

मण्डला: मण्डला में हिन्दू धर्म के पुजारी हों या फिर मुस्लिम धर्म के मौलाना, सिख धर्म के सेवादार हों या फिर ईसाई धर्म के फादर सभी ने अपने अपने धर्मवलंबियों से इस लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहकर पूजा करने की अपील की है. जिनका कहना है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या फिर चर्च जाने की बजाय आप घर पर ही पूजा कर उन लोगों के लिए दुआ मांगे जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए काम कर रहे हैं.

मण्डला पुलिस ने जारी किए सभी धर्मगुरुओं के वीडियो, घर में रहने के लिए की अपील

साथ धर्मगुरुओं ने अफवाहों से बचने और घर से न निकलने की अपील भी की है, बता दें कि मण्डला जिले के कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने सभी धर्मगुरुओं से लॉकडाउन के समय लोगों को घरों में रहकर पूजा पाठ करने की अपील करने की बात कही थी. जिसका खासा असर भी हुआ और लोग इन पूजा स्थलों में न जाकर घरों मे ही अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ नमाज और प्रेयर कर रहे हैं. पुलिस विभाग के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो का असर भी अच्छा खासा हो रहा है. और लोग घरों में ही रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.