मण्डला: मण्डला में हिन्दू धर्म के पुजारी हों या फिर मुस्लिम धर्म के मौलाना, सिख धर्म के सेवादार हों या फिर ईसाई धर्म के फादर सभी ने अपने अपने धर्मवलंबियों से इस लॉकडाउन के दौरान घरों पर ही रहकर पूजा करने की अपील की है. जिनका कहना है कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या फिर चर्च जाने की बजाय आप घर पर ही पूजा कर उन लोगों के लिए दुआ मांगे जो इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए काम कर रहे हैं.
साथ धर्मगुरुओं ने अफवाहों से बचने और घर से न निकलने की अपील भी की है, बता दें कि मण्डला जिले के कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने सभी धर्मगुरुओं से लॉकडाउन के समय लोगों को घरों में रहकर पूजा पाठ करने की अपील करने की बात कही थी. जिसका खासा असर भी हुआ और लोग इन पूजा स्थलों में न जाकर घरों मे ही अपने धर्म के अनुसार पूजा-पाठ नमाज और प्रेयर कर रहे हैं. पुलिस विभाग के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो का असर भी अच्छा खासा हो रहा है. और लोग घरों में ही रह कर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं.