मंडला. देश के गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को मंडला आ रहे हैं. गृह मंत्री शाह सहित केंद्र और राज्य के दर्जनों मंत्री जिले के वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि से जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. गृहमंत्री मंगलवार को सुबह 11.30 बजे मण्डला पहुंचेंगे. यहां वे मंडला स्टेडियम ग्राउंड से जनसभा को भी आयोजित करेंगे.
मंडला सांसद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया- विभिन्न संभागों से प्रदेश में यात्रा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही. जो अधिक से अधिक विधानसभाओं से होकर गुजरेगी. पूरे प्रदेश में 5 रथ यात्रा निकाली जा रही है.
प्रदेश के कई मंत्री रहेंगे शामिल: केंद्रीय मंत्री ने बताया, "कल मंडला से जनआर्शीवाद यात्रा में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश चुनाव के प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, म.प्र. चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुरलीधरराव, रेलमंत्री और प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित पार्टी के वरिष्ठ शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेंगे."
ये भी पढ़ें... |
गृहमंत्री महाराजपुर स्थित संगम हेलीपेड पर लैंड करेंगे. इसके बाद नगर के विभिन्न मार्गो में कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जायेगा. शाह इस दौरान मण्डला नगर में स्थापित रानी दुर्गावती स्मारक के समक्ष पहुंचकर रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सीधे सभा स्थल पर जाएंगे.
जन आर्शीवाद यात्रा पहले दिन मण्डला से आरंभ होकर बिछिया पहुंचेगी. जन आर्शीवाद यात्रा मण्डला से आरंभ होकर बम्हनी, ककैया, अंजनियां, होते हुए बिछिया पहुंचेगी. यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह स्वागत किया जायेगा एवं रथ सभा भी होंगी.