मंडला। मंडला के सुरपाठी बीट में एक तेंदुए की मौत की खबर आई है. इस तेंदुए की मौत करीब 36 घंटे पहले हुई है. तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गये हैं, शिकार की आशंका भी जताई जा रही. घटना पश्चिम सामान्य वन मंडल क्षेत्र की है. वन अमला और चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया. डॉ. संदीप अग्रवाल ने बताया कि "तेंदुए की मौत करेंट लगने से हुई है." वन विभाग की जांच पड़ताल चल रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किन लोगों ने यह करंट बिछाया था. .
गश्त को दौरान मिला तेंदुए का शव: दरअसल, सुरपाठी के जंगलों में बीट गार्ड ने देखा कि तेंदुए का शव पड़ा है. गार्ड ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे वन अमला ने डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे क्षेत्र की छानबीन की, लेकिन कोई भी क्लू वन विभाग को नहीं मिला. वन विभाग ने आशंका जताई है कि यह घटना शिकारियों के द्वारा की गई होगी.
ये भी खबरें यहां पढ़ें:
|
तेंदुए की मौत की वजह करंट लगना है: डॉ. संपीद अग्रवाल ने बताया कि "यह घटना बम्हनी रेंज की घटना है. हमने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया है. प्रथम दृष्टया करेंट लगने से तेंदुए की मौत हुई है. उसके शरीर में करंट की पुष्टि हुई है. डिटेल एग्जामिनेशन के सैंपल फॉरेंसिक लैब पहुंचाए जाएंगे. तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल रही होगी है. लगभग 36 घंटे पूर्व की घटना है." पश्चिम सामान्य वन मंडल के एसडीओ श्री राम सिंह का कहना है कि "सुरपाठी के जंगलों में तेंदुए की मौत हुई है. डॉक्टरों की टीम ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया. इसकी मौत की वजह करंट लगना बताया जा रहा है. वन विभाग की टीम ने गश्त करते हुए तेंदुए को देखा. उसके बाद हमें सूचना दी. मौके पहुंचकर हमारी टीम ने जांच पड़ताल की. कोई भी क्लू मिलेगा तो वन विभाग जानकारी देगा."