ETV Bharat / state

Mandla News: बम्हनी में राहगीरों पर मधुमक्खियों का हमला, दर्द से बेहाल हो 15 लोग पहुंचे अस्पताल - नगर परिषद बम्हनी बंजर

मंडला जिले में नगर परिषद बम्हनी बंजर के मुख्य मार्ग पर मधुमक्खियों ने राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में 15 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.

Mandla News
बम्हनी में राहगीरों पर मधुमक्खियों का हमला
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:32 PM IST

मंडला। जिले की नगर परिषद बम्हनी बंजर में 15 राहगीरों पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों को बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

डंक लगने से 15 लोग घायल: बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार सुबह बम्हनी बंजर में मंडला रोड पर वार्ड क्रमांक 11 एवं 15 की है. सुबह के वक्त इस सड़क से करीब 15 लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान पीपल के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने निकलकर राहगीरों पर हमला कर दिया. इस हमले से राहगीरों में भगदड़ मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे. मधुमक्खियों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित करीब 15 लोगों को डंक मारे हैं. जिसके बाद इन सभी लोगों को जलन और दर्द की शिकायत होने पर बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घनश्याम ने बताया कि हम लोग मंडला मार्ग से गुजर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

Must Read:- मधुमक्खी हमले की खबरें...

बीएमओ बोले- कोई भी पीड़ित गंभीर अवस्था में नहींः घटना में घायल लोगों के इलाज में जुटे बम्हनी सीएचसी के बीएमओ डॉ. सरोते ने कहा कि मधुमक्खी के डंक से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित गंभीर अवस्था में नहीं है, सभी खतरे से बाहर हैं. इन सभी को बेहतर महसूस होते ही घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

मंडला। जिले की नगर परिषद बम्हनी बंजर में 15 राहगीरों पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से घायल लोगों को बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

डंक लगने से 15 लोग घायल: बताया जा रहा है कि ये घटना गुरुवार सुबह बम्हनी बंजर में मंडला रोड पर वार्ड क्रमांक 11 एवं 15 की है. सुबह के वक्त इस सड़क से करीब 15 लोग गुजर रहे थे. इसी दौरान पीपल के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने निकलकर राहगीरों पर हमला कर दिया. इस हमले से राहगीरों में भगदड़ मच गई और वे इधर-उधर भागने लगे. मधुमक्खियों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित करीब 15 लोगों को डंक मारे हैं. जिसके बाद इन सभी लोगों को जलन और दर्द की शिकायत होने पर बम्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घनश्याम ने बताया कि हम लोग मंडला मार्ग से गुजर रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.

Must Read:- मधुमक्खी हमले की खबरें...

बीएमओ बोले- कोई भी पीड़ित गंभीर अवस्था में नहींः घटना में घायल लोगों के इलाज में जुटे बम्हनी सीएचसी के बीएमओ डॉ. सरोते ने कहा कि मधुमक्खी के डंक से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सभी पीड़ितों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित गंभीर अवस्था में नहीं है, सभी खतरे से बाहर हैं. इन सभी को बेहतर महसूस होते ही घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.