मंडला। पिछले 5 साल से बन रहा मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. हाईवे निर्माण के चलते मानसून की पहली बारिश में यातायात घंटों बाधित रहा. लोग कई घंटें तक जाम में फंसे रहे.
जबलपुर से मंडला की तरफ आ रहे ट्रक ने दूसरे वाहन को साइड देने के लिए थोड़ा नीचे उतारा तो ट्रक जमीन पर धंस गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन ट्रक फंसने से घंटों यातायात ठप हो गया. जाम की स्थिति देखते हुए तुरंत क्रेन बुलवाई गई और ट्रक को क्रेन को बाहर निकाला गया जिसके बाद आवागमन चालू हुआ.
बता दें कि यह सड़क 5 साल से निर्माणाधीन नैशनल हाइवे-30 है जिसकी लंबाई 97 किलोमीटर है. इतने लंबे वक्त से लोग धूल के गुबार का सामना कर रहे हैं वहीं अब बारिश के मौसम में कीचड़ के साथ जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने बीते सप्ताह हाईवे के निर्माण में लग रहे इतने लंबे समय के जबाब में कहा था कि प्रदेश सरकार रिपोर्ट बना कर नहीं भेज रही है इसलिए विलम्ब हो रहा जबकि प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री और तरुण भनोट का कहना था कि केंद्र के द्वारा राशि न मिल पाने के चलते ठेकेदार काम पूरा नहीं कर पा रहा है.