ETV Bharat / state

बारिश के चलते मण्डला-जबलपुर रोड पर लगा जाम

मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे के निर्माधीन कार्य के चलते बारिश में लोगों की और मुसीबत बढ़ गई है. हाईवे निर्माण के चलते बारिश की वजह से मंडला जबलपुर रोड पर यातायात घंटों बाधित रहा.

मंडला-जबलपुर रोड पर घंटों लगा रहा जाम
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 3:19 PM IST

मंडला। पिछले 5 साल से बन रहा मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. हाईवे निर्माण के चलते मानसून की पहली बारिश में यातायात घंटों बाधित रहा. लोग कई घंटें तक जाम में फंसे रहे.

मंडला-जबलपुर रोड पर घंटों लगा रहा जाम

जबलपुर से मंडला की तरफ आ रहे ट्रक ने दूसरे वाहन को साइड देने के लिए थोड़ा नीचे उतारा तो ट्रक जमीन पर धंस गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन ट्रक फंसने से घंटों यातायात ठप हो गया. जाम की स्थिति देखते हुए तुरंत क्रेन बुलवाई गई और ट्रक को क्रेन को बाहर निकाला गया जिसके बाद आवागमन चालू हुआ.

बता दें कि यह सड़क 5 साल से निर्माणाधीन नैशनल हाइवे-30 है जिसकी लंबाई 97 किलोमीटर है. इतने लंबे वक्त से लोग धूल के गुबार का सामना कर रहे हैं वहीं अब बारिश के मौसम में कीचड़ के साथ जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने बीते सप्ताह हाईवे के निर्माण में लग रहे इतने लंबे समय के जबाब में कहा था कि प्रदेश सरकार रिपोर्ट बना कर नहीं भेज रही है इसलिए विलम्ब हो रहा जबकि प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री और तरुण भनोट का कहना था कि केंद्र के द्वारा राशि न मिल पाने के चलते ठेकेदार काम पूरा नहीं कर पा रहा है.

मंडला। पिछले 5 साल से बन रहा मंडला-जबलपुर नेशनल हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. हाईवे निर्माण के चलते मानसून की पहली बारिश में यातायात घंटों बाधित रहा. लोग कई घंटें तक जाम में फंसे रहे.

मंडला-जबलपुर रोड पर घंटों लगा रहा जाम

जबलपुर से मंडला की तरफ आ रहे ट्रक ने दूसरे वाहन को साइड देने के लिए थोड़ा नीचे उतारा तो ट्रक जमीन पर धंस गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया लेकिन ट्रक फंसने से घंटों यातायात ठप हो गया. जाम की स्थिति देखते हुए तुरंत क्रेन बुलवाई गई और ट्रक को क्रेन को बाहर निकाला गया जिसके बाद आवागमन चालू हुआ.

बता दें कि यह सड़क 5 साल से निर्माणाधीन नैशनल हाइवे-30 है जिसकी लंबाई 97 किलोमीटर है. इतने लंबे वक्त से लोग धूल के गुबार का सामना कर रहे हैं वहीं अब बारिश के मौसम में कीचड़ के साथ जाम का भी सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने बीते सप्ताह हाईवे के निर्माण में लग रहे इतने लंबे समय के जबाब में कहा था कि प्रदेश सरकार रिपोर्ट बना कर नहीं भेज रही है इसलिए विलम्ब हो रहा जबकि प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री और तरुण भनोट का कहना था कि केंद्र के द्वारा राशि न मिल पाने के चलते ठेकेदार काम पूरा नहीं कर पा रहा है.

Intro:मण्डला जबलपुर नैशनल हाइवे जो बीते 5 साल से बन रहा है पहली बारिश के होते ही लोगों के लिए और मुसीबतें पैदा कर रहा,लेकिन केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते और प्रदेश के प्रभारी तरुण भनोट से भी कोई उम्मीद इस सड़क के काम को जल्द पूरा कराने की दिखाई नहीं दे रही


Body:मण्डला से लगभग 10 किलोमीटर दूर तिंदनि और फूल सागर के एक ट्रक के फंस जाने से घंटों जाम लगा रहा और जबलपुर आने जाने वाले लोगो को इसके निकलने का इंतजार करना पड़ा तब तक दोनों ओर सभी तरह के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं ।जबलपुर से मण्डला की तरफ आ रहे एक ट्रक ने दूसरे वाहन को साइड देने के लिए ट्रक को थोड़ा नीचे उतारा तो उसके टायर जमीन पर धँसते चले गए वो तो भला हो चालक की सूझबूझ का जिसने ट्रक को पलटने से बचा लिया नहीं तो जाम कितने देर तक रहता कुछ कहा नहीं जा सकता,ट्रक फंसने के बाद लग रहे जाम को देखते हुए तुरन्त क्रेन बुलवाई गयीं जिनकी मदद से ट्रक को बाहर निकाला गया और फिर आवागमन चालू हो सका बता दें कि यह सड़क 5 साल से निर्माणाधीन नैशनल हाइवे 30 है जिसकी लंबाई 97 किलोमीटर है,और सूखे मौषम में जहाँ लोगों को धूल के गुबार सामना करना पड़ता है वहीं बारिश के मौषम में कीचड़ के साथ ही कौन सा वाहन कहाँ फंस जाए यह कहा नहीं जा सकता एक दिन पहले भी इसी मार्ग पर लगभग 2 घण्टे यातायात बाधित हुआ था


Conclusion:ईटीबी भारत के द्वारा इस सड़क को लेकर लगातार मुद्दे मंत्री से लेकर अधिकारियों तक उठाए गए हैं लेकिन कभी कोई इस बात का आज तक जबाब नहीं दे पाया कि 5 साल के करीब पूरे होने के बाद अभी और कितना समय इस मार्ग को पूरा होने में लगेगा,केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने बीते सप्ताह इस सवाल के जबाब में कहा था कि प्रदेश सरकार रिपोर्ट बना कर नहीं भेज रही इस लिए बिलम्ब हो रहा जबकि प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री और तरुण भनोट का कहना था कि केंद्र के द्वारा राशि न मिलपाने के चलते ठेकेदार काम पूरा नहीं कर पा रहा है।

बाईट--फग्गनसिंह कुलस्ते,केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.