मंडला। आए दिन मीडिया में किसानों की आत्महत्या करने की खबरें सामने आती रहती है. ऐसी ही एक दुर्घटना होने से बच गई.यह मामला मंडला जिले के ककैया गांव से सामने आया है. जहां एक किसान अपने बेचे हुए धान का पैसे न मिलने से परेशान होकर खरीदी केंद्र में आत्महत्या करने जा रहा था. लोगों की समझाइश के बाद बाद उसने इरादा बदल दिया.
धान के पैसे न आने से परेशान था किसानः पीड़ित किसान रंजीत पटेल ने बताया कि ढाई महीने पहले खरीदी केंद्र ककैया में अपना धान बेचा था. इसके बावजूद उसके खाते में अभी तक धान के पैसे नहीं आए थे. इससे परेशान किसान खरीदी केंद्र में आत्महत्या करने के लिए पहुंच गया. लोगों को इसकी जानकारी लगने पर खरीदी केंद्र में गहमागहमी का माहौल बन गया और किसान को समझाने का प्रयास करने लगे. कुछ घंटों बाद किसान शांत हुआ और उसे आश्वासन दिया गया कि उसका रुपया उसे जल्द मिल जायेगा.
28 किसानों का रुपया आना है बाकीः किसान का कहना है कि वह कर्ज के तले दबा है. उसे रुपयों की सख्त जरूरत है. वह धान के पैसों से कर्ज को खत्म करेगा. इस मसले को लेकर केंद्र के कर्मचारी त्रिलोक भावरे का कहना है कि कुल 28 किसानों का रुपया खातों में आना बाकी है. वह राशि जल्द उन्हें मिल जाएगी. जैसे ही यह राशि हमारे पास आएगी हम इसे संबंधित लोगों में वितरित कर देंगे.
अपने घर में युवक ने की आत्महत्याः एक अन्य मामले में इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने ही घर के तीसरी मंजिल पर बने कमरे में आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि सुबह काफी समय बीत जाने के बाद युवक नीचे नहीं आया तो परिजनों ने ऊपर जाकर देखा तो युवक कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया.
पुलिस को मृतक के पास से मिली पर्चीः वहीं पुलिस को मृतक के पास से एक पर्ची भी मिली है. जिसमें उसने क्षेत्र के ही एक नशा तस्कर चेतन के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि उसने चेतन से नशे का पाउडर खरीदा था और उसके कुछ रुपये बाकी थे. चेतन पिछले कुछ दिनों से लगातार उसे परेशान कर रहा था और इन्हीं सब बातों से परेशान होकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं. पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
Chhatarpur: नौगांव सब जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जांच में जुटा पुलिस का अमला
पुलिस ने किया मामला दर्जः इस मामले में जांच अधिकारी शिव कुमारी यादव ने कहा कि थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या की है. पुलिस को जांच के दौरान एक पर्ची भी मिली है. उन्होंने कहा कि पर्ची में मृतक ने कियी तस्कर चेतन के बारे में जिक्र किया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द ही तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करेगी.