ETV Bharat / state

Mandla Accident News सकरी घाट पर दो ट्रकों की टक्कर, 36 घंटे से लगा है 10 किमी लंबा जाम - एमपी हिंदी न्यूज

मंडला में नेशनल हाइवे पर सकरी घाट में दो ट्रकों में भिंडत हो गई, गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रकों की टक्कर के बाद घाट पर जाम लग गया. जाम लगे हुए 36 घंटे बीत चुके हैं लेकिन जाम अभी तक नहीं खुल सका है, वाहन चालक बीच जंगल में अपने-अपने वाहनों पर डेरा जमाए हैं तो कुछ भूख प्यास से व्याकुल हैं.

jammed for 10 km in mandla
सकरी घाट पर लगा जाम
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 2:00 PM IST

सकरी घाट पर लगा जाम

मंडला। फूल सागर के पास नेशनल हाइवे के बबेहा पुल क्षतिग्रस्त होने से मंडला डीएम ने नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके बाद भारी वाहन बरेला, मनेरी, निवास, बाबलिया होते हुए मंडला जा रहे हैं. तेजी से इस मार्ग में आवागमन बढ़ गया है और लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसे का एक मामला फिर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, निवास से बरेला मार्ग के बीच गुरुवार रात्रि में दो ट्रक सकरी घाट पर आमने सामने टकरा गए (Trucks collided at Sakri Ghat). हालाकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

घाट पर लगा लंबा जाम: घटना के बाद रात्रि से ही उक्त घाट पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं. घटना के बाद निवास पुलिस और मनेरी पुलिस तो पहुंची पर जाम नहीं खुल सका. जाम लगे हुए 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन जाम नहीं खुल सका है. बताया गया की जिन ट्रकों के बीच हादसा हुआ है, उनका एक्सल पार्ट्स वाहन का टूट गया है, बीच घाट पर ये वाहन खड़े हैं. साथ ही लोडिंग हैं जिनकी वजह से इनको क्रेन या जेसीबी की मदद से नही हटाया जा पा रहा है. जाम लगने से वाहन चालक और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Ujjain पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में किसानों ने 3 घंटे किया हाईवे जाम

भूख-प्यास से परेशान हुए वाहन चालक: बताया गया की वाहन के मेकेनिक को जबलपुर से बुलवाया गया हैं. अभी जाम खुलने के अभी कोई आसार नही हैं, मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है, यहां वाहन चालक बीच जंगल में अपने-अपने वाहनों पर डेरा जमाए हैं. कुछ चालक तो भूख प्यास से परेशान हैं. बताया गया कि उक्त घाटी पर बंजारी माता का मंदिर यहां मंदिर में सेवा देने वाले पुजारी सभी को चाय पानी की मदद कर रहे हैं.

सकरी घाट पर लगा जाम

मंडला। फूल सागर के पास नेशनल हाइवे के बबेहा पुल क्षतिग्रस्त होने से मंडला डीएम ने नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके बाद भारी वाहन बरेला, मनेरी, निवास, बाबलिया होते हुए मंडला जा रहे हैं. तेजी से इस मार्ग में आवागमन बढ़ गया है और लगातार हादसे हो रहे हैं. हादसे का एक मामला फिर सामने आया है. जानकारी के अनुसार, निवास से बरेला मार्ग के बीच गुरुवार रात्रि में दो ट्रक सकरी घाट पर आमने सामने टकरा गए (Trucks collided at Sakri Ghat). हालाकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.

घाट पर लगा लंबा जाम: घटना के बाद रात्रि से ही उक्त घाट पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई हैं. घटना के बाद निवास पुलिस और मनेरी पुलिस तो पहुंची पर जाम नहीं खुल सका. जाम लगे हुए 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन जाम नहीं खुल सका है. बताया गया की जिन ट्रकों के बीच हादसा हुआ है, उनका एक्सल पार्ट्स वाहन का टूट गया है, बीच घाट पर ये वाहन खड़े हैं. साथ ही लोडिंग हैं जिनकी वजह से इनको क्रेन या जेसीबी की मदद से नही हटाया जा पा रहा है. जाम लगने से वाहन चालक और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Ujjain पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में किसानों ने 3 घंटे किया हाईवे जाम

भूख-प्यास से परेशान हुए वाहन चालक: बताया गया की वाहन के मेकेनिक को जबलपुर से बुलवाया गया हैं. अभी जाम खुलने के अभी कोई आसार नही हैं, मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है, यहां वाहन चालक बीच जंगल में अपने-अपने वाहनों पर डेरा जमाए हैं. कुछ चालक तो भूख प्यास से परेशान हैं. बताया गया कि उक्त घाटी पर बंजारी माता का मंदिर यहां मंदिर में सेवा देने वाले पुजारी सभी को चाय पानी की मदद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.