मंडला। लॉकडाउन के चलते प्रति दिन सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही हैं. शुक्रवार को भी एक दर्जन से अधिक मजदूर महाराष्ट्र से पैदल चलकर मंडला के बीजाडांडी क्षेत्र पहुंचे जो पास ही के चारगांवमाल गांव के रहने वाले हैं.
जिनको ऐतिहातन पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में गांव के बाहर एक स्कूल में रखा गया हैं. मजदूरों ने बताया कि वो लोग महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मजदूरी करने गए थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अचानक लगें लॉकडाउन की वजह से खाने पीने की दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से इन्होंने वहां से निकलना ही बेहतर समझा और सैकड़ों किमी. का सफर करके ये अपने गांव पहुंचे.