ETV Bharat / state

खेलो इंडिया खेलो में मध्यप्रदेश की टीम का सराहनीय प्रदर्शन, गतका में जीते दो कांस्य

खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स के तहत मध्यप्रदेश ने सराहनीय प्रदर्शन किया है. प्रदेश की टीम ने गतका प्रतियोगिता में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.

mp won 2 bronze medal
मध्यप्रदेश ने जीते दो कांस्य
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:43 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 10:46 PM IST

मंडला। खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण उत्साह के साथ जारी है. इसके अंतर्गत मंडला के इंडोर स्टेडियम में गतका प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले हुए. इन मुकाबलों में जहां पंजाब टीम ने गतका में अपनी बादशाहत बरकरार रखी तो अन्य टीमों की अपेक्षा कमजोर मानी जा रही मेजबान टीम मध्यप्रदेश ने भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.

दो ब्रॉन्ज मेडल झटके : गतका में पंजाब के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड एवं 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. वहीं, मध्यप्रदेश ने दो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. चंडीगढ़ 1 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज जबकि दिल्ली 3 सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे.

सिंगल सोटी इंडिविजुअल बॉयज
गोल्ड - जसनदीप सिंह (चंडीगढ़)
सिल्वर- नवजोत सिंह (दिल्ली)
ब्रॉन्ज - कुलबीर सिंह (चंडीगढ़) एवं गुरुप्रीत सिंह (पंजाब)
Khelo India Youth Games : नासिक की विनताई ने वेटलिफ्टिंग में बनाया रिकॉर्ड

सिंगल सोटी इंडिविजुअल गर्ल्स
गोल्ड - खुशबीर कौर (पंजाब)
सिल्वर - एंजेलिका चानू (मणिपुर)
ब्रॉन्ज - महकप्रीत कौर (पंजाब) एवं पलक परमा (झारखंड)
फर्री सोटी टीम बॉयज
गोल्ड - पंजाब
सिल्वर - दिल्ली
ब्रॉन्ज - चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश
फर्री सोटी टीम गर्ल्स
गोल्ड - पंजाब
सिल्वर - दिल्ली
ब्रॉन्ज - चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश

Mandala Khelo India Youth Games: गतका में एमपी की लड़कियों का दमदार प्रदर्शन

21 राज्यों को हराकर पाया तीसरा स्थान : मध्यप्रदेश टीम के खिलाड़ी करनवीर सिंह पाल ने कहा, 'हमने 21 राज्यों से आईं गतका टीमों को मात देकर थर्ड पॉजिशन हासिल की है. अगली बार और मेहनत करके हम पहला स्थान हासिल करेंगे.' वहीं, नवनीत सिंह भाटिया ने कहा, 'खेलो इंडिया खेलो में प्रतिभागी बनकर हमें नया अनुभव प्राप्त हुआ है. हम इसी तरह लगातार मेहनत करेंगे और अगली बार गोल्ड जरूर जीतेंगे.' नवजोत कौर का कहना है कि साल भर की मेहनत और कड़े अभ्यास के दम पर हम इस बार टॉप थ्री टीमों में आए हैं. हमें इस बात की खुशी है. भरोसा है कि अगला मौका मिलने पर हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.

मंडला। खेलो इंडिया खेलो यूथ गेम्स का पांचवां संस्करण उत्साह के साथ जारी है. इसके अंतर्गत मंडला के इंडोर स्टेडियम में गतका प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले हुए. इन मुकाबलों में जहां पंजाब टीम ने गतका में अपनी बादशाहत बरकरार रखी तो अन्य टीमों की अपेक्षा कमजोर मानी जा रही मेजबान टीम मध्यप्रदेश ने भी अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.

दो ब्रॉन्ज मेडल झटके : गतका में पंजाब के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड एवं 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. वहीं, मध्यप्रदेश ने दो ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. चंडीगढ़ 1 गोल्ड और 3 ब्रॉन्ज जबकि दिल्ली 3 सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे.

सिंगल सोटी इंडिविजुअल बॉयज
गोल्ड - जसनदीप सिंह (चंडीगढ़)
सिल्वर- नवजोत सिंह (दिल्ली)
ब्रॉन्ज - कुलबीर सिंह (चंडीगढ़) एवं गुरुप्रीत सिंह (पंजाब)
Khelo India Youth Games : नासिक की विनताई ने वेटलिफ्टिंग में बनाया रिकॉर्ड

सिंगल सोटी इंडिविजुअल गर्ल्स
गोल्ड - खुशबीर कौर (पंजाब)
सिल्वर - एंजेलिका चानू (मणिपुर)
ब्रॉन्ज - महकप्रीत कौर (पंजाब) एवं पलक परमा (झारखंड)
फर्री सोटी टीम बॉयज
गोल्ड - पंजाब
सिल्वर - दिल्ली
ब्रॉन्ज - चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश
फर्री सोटी टीम गर्ल्स
गोल्ड - पंजाब
सिल्वर - दिल्ली
ब्रॉन्ज - चंडीगढ़ एवं मध्यप्रदेश

Mandala Khelo India Youth Games: गतका में एमपी की लड़कियों का दमदार प्रदर्शन

21 राज्यों को हराकर पाया तीसरा स्थान : मध्यप्रदेश टीम के खिलाड़ी करनवीर सिंह पाल ने कहा, 'हमने 21 राज्यों से आईं गतका टीमों को मात देकर थर्ड पॉजिशन हासिल की है. अगली बार और मेहनत करके हम पहला स्थान हासिल करेंगे.' वहीं, नवनीत सिंह भाटिया ने कहा, 'खेलो इंडिया खेलो में प्रतिभागी बनकर हमें नया अनुभव प्राप्त हुआ है. हम इसी तरह लगातार मेहनत करेंगे और अगली बार गोल्ड जरूर जीतेंगे.' नवजोत कौर का कहना है कि साल भर की मेहनत और कड़े अभ्यास के दम पर हम इस बार टॉप थ्री टीमों में आए हैं. हमें इस बात की खुशी है. भरोसा है कि अगला मौका मिलने पर हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.

Last Updated : Feb 7, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.