मण्डला। प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहा हैं, जिसके मद्देनजर बेसहारा लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए मास्क सहित जरूरत के सामान वितरित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के कोरगांव में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद नेवारगांव और कोरगांव की महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बताए. वहीं पत्रकार मनीष तिवारी द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर नेवारगांव की महिलाओं को मास्क का वितरण किया गया.
इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया. हालांकि जिले भर में हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जहां एक्टिव मरीजों का कुल आंकड़ा 22 तक पहुंच गया है, 1 अगस्त 2020 को 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है.