मण्डला। जिला का कान्हा नेशनल पार्क यूं तो जुलाई माह से बंद हो गया है, जिससे पर्यटक यहां नहीं आ रहे है, लेकिन मुक्की, खटिया और मोचा के रहने वाले लोगों के सामने नई समस्या आ गई है. इस हफ्ते लगातार हुई बरसात और रोड जाम की स्थिति ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है. हालांकि 2 दिनों से बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अभी भी कुछ नदी-नाले ऐसे हैं, जो उफान पर आ गए हैं. लोग बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बावजूद भी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से बाज नहीं आ रहे है.
ये नजारा कान्हा नेशनल पार्क को जोड़ने वाले मार्ग का है, जहां नदी के पुल के ऊपर तक बाढ़ का पानी बहता दिखाई दे रहा है. यहां बीते 2 दिनों से ऐसे ही बाढ़ के हालात बने हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ आसपास के ग्रामीण बंजर नदी में बहकर आई लकड़ियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे है, जो निश्चित तौर पर काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा नदी सहित सभी सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. नतीजा अनुसार बरगी डैम के फाटक को खोलना पड़ा, मगर अब बाढ़ के हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं.