मण्डला। डिंडौरी, बालाघाट, मण्डला और सिवनी में ऐसे बहुत से किसान हैं, जिनकी कृषि भूमि खरीफ की फसल के बाद खाली रह जाती है और वे पानी की समस्या या अन्य वजहों से रबी की फसल नहीं ले पाते ऐसे हैं, ऐसे किसानों की मदद के लिए भारत सरकार ने एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार किया है.
इस प्रोजेक्ट में किसानों की सिंचाई की समस्या का समाधान कर रबी की फसल उगाने में मदद दी जाएगी. जबलपुर सम्भागायुक्त राजेश बहुगुणा ने बताया कि इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से बैठक भी हो चुकी है और उन किसानों को चिन्हित किया जा रहा है, जो दोनों सीजन की फसल नहीं ले पाते हैं.
इन किसानों को बीज और खाद में भी सब्सिडी दी जाएगी, वहीं पानी की समस्या के निदान के लिए हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. जिससे किसी किसान की कृषि भूमि परती ना रह जाए.
किसानों को फसल में हुए नुकसान के मुआवजा को सम्भागायुक्त राजेश बहुगुणा ने ईटीवी भारत को बताया कि राज्य सरकार के पास पूरी सर्वे रिपोर्ट भेज दी गई है और जल्द ही किसानों के खाते में राहत राशि भेज दी जाएगी.
क्या है प्रोजेक्ट-
- फैलो लाइन को कल्टीवेशन में लाना और असिंचित भूमि को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराना.
- रबी की फसल में दलहन और तिलहन की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना.
- किसानों को बीज और खाद सब्सिडी दिलाना,तकनीकी मार्गदर्शन देना.