ETV Bharat / state

मंडला में अपनी ही सरकार के खिलाफ ABVP का प्रदर्शन, उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका, जानें क्या है मामला

मंडला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में एमएससी संकाय और एमए संकाय के अन्य विषय प्रारंभ किए जाएं.

mandla abvp burnt effigy higher education minister
मंडला एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 5:49 PM IST

मंडला एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

मंडला/भोपाल। मंडला के नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बीच उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया. यह प्रदर्शन स्थानीय विद्यार्थियों की मांग न मानने पर किया गया है. दरअसल, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में बीते 20 साल से एमएससी संकाय शुरू करने और एमए संकाय के अन्य विषय पढ़ाने के लिए मांग की जा रही है. स्टूडेंट्स ने 20 दिन पहले भी अपनी मांग कॉलेज प्रशासन के सामने रखी थी. इसके नहीं पूरे होने पर अब धरना देकर प्रदर्शन किया गया है. मंडला विधायक देव सिंह सैयाम और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे.

मंत्री पर अपशब्द कहने का आरोप: एबीवीपी ने स्टूडेंट्स की मांग पूरी नहीं की जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें धरना स्थगित करने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने. आरोप है कि मंडला विधायक देव सिंह सैयाम ने जब उच्च शिक्षा मंत्री से फोन पर बात की तो मंत्री ने परिषद के कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे. इसकी वजह से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर बिजली ऑफिस के सामने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान नैनपुर तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

एनएचएम परीक्षा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें....

संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: भोपाल में एनएचएम के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. NHM कार्यालय के मुख्य गेट पर संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनके समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ता भी पहुंचे, जिन्होंने एनएचएम पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए इसे बंद करने की मांग की. इनका कहना है कि नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के पदों पर पिछले साल 3 और 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि एनएचएम में परीक्षा होने के पहले ही पेपर लाखों में बेचा जाता है. संविदा पर नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट रिजल्ट की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बावजूद उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया.

मंडला एबीवीपी ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

मंडला/भोपाल। मंडला के नैनपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारेबाजी के बीच उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया. यह प्रदर्शन स्थानीय विद्यार्थियों की मांग न मानने पर किया गया है. दरअसल, शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में बीते 20 साल से एमएससी संकाय शुरू करने और एमए संकाय के अन्य विषय पढ़ाने के लिए मांग की जा रही है. स्टूडेंट्स ने 20 दिन पहले भी अपनी मांग कॉलेज प्रशासन के सामने रखी थी. इसके नहीं पूरे होने पर अब धरना देकर प्रदर्शन किया गया है. मंडला विधायक देव सिंह सैयाम और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे.

मंत्री पर अपशब्द कहने का आरोप: एबीवीपी ने स्टूडेंट्स की मांग पूरी नहीं की जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. प्रशासन ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उन्हें धरना स्थगित करने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने. आरोप है कि मंडला विधायक देव सिंह सैयाम ने जब उच्च शिक्षा मंत्री से फोन पर बात की तो मंत्री ने परिषद के कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे. इसकी वजह से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर बिजली ऑफिस के सामने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान नैनपुर तहसीलदार के साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा.

एनएचएम परीक्षा से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें....

संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: भोपाल में एनएचएम के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. NHM कार्यालय के मुख्य गेट पर संविदा नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इनके समर्थन में एनएसयूआई कार्यकर्ता भी पहुंचे, जिन्होंने एनएचएम पर भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए इसे बंद करने की मांग की. इनका कहना है कि नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट के पदों पर पिछले साल 3 और 4 अगस्त को भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. NSUI नेता रवि परमार ने कहा कि एनएचएम में परीक्षा होने के पहले ही पेपर लाखों में बेचा जाता है. संविदा पर नर्सिंग स्टाफ और फार्मासिस्ट रिजल्ट की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं. इसके बावजूद उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.