मंडला। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मण्डला में धारा 144 लगी होने के बाद बिना अनुमति के CAA के विरोध में रैली निकाली. साथ ही अपर कलेक्टर को राष्ट्रपति, राज्यपाल और प्रदेश सरकार के नाम का ज्ञापन भी सौंपा. वहीं इस मामले में SDM का कहना है कि इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
धारा 144 लागू होने के बावजूद निकाली रैली
जिले में धारा 144 लगी हुई है. बावजूद इसके गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने नागरिकता संसोधन अधिनियम के विरोध में स्टेडियम के सामने रैली निकाली. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को CAA रद्द किए जाने, चुटका परमाणु संयंत्र रद्द किए जाने के साथ ही कुल नौ मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है.
ये भी पढे़ं- नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में उतरा जन सैलाब, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग
मुस्लिम विरोधी है ये कानून
इस रैली में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल थे, जिनका कहना है कि दोनों ही कानून मुस्लिम विरोधी हैं. वहीं इस रैली की अनुमति के संबंध में जब SDM सुलेखा ठाकुर से बात की गई तो उनका कहना था कि रैली को अनुमति नहीं दी गई थी. साथ ही इसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी कराई गई है, जिसके बाद रैली निकालने वालों पर आवश्यक नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी व्यवस्था पुख्ता रखी गयी थी.
चिन्हितों को जारी किए गए थे नोटिस
वहीं बीते रविवार को मण्डला में जागरूक नागरिक मंच ने नागरिकता संसोधन अधिनियम के समर्थन में विशाल रैली निकाली थी. जिसमें हजारों की संख्या में पूरे जिले भर से लोग पहुंचे थे, जिसके बाद चिन्हित व्यक्तियों को अनुविभागीय अधिकारी ने नोटिस जारी किए थे.