मंडला। जिले में शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इतिहास से रूबरू कराने के साथ ही बेहतर कैरियर के चुनाव को लेकर आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड की जानकारी और नर्सिंग के साथ ही विज्ञान की विभिन्न शाखाओं से परिचित कराने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. जिससे बच्चे अपने कैरियर को लेकर अपनी रुचि के विषयों का चुनाव कर सकें.
इस स्कूली शैक्षणिक भ्रमण में करीब 2 हजार सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को रामनगर के किले, राय भगत की कोठी, मोती महल,आईटीआई के अलग-अलग ट्रेड की जानकारी के साथ ही मानव संरचना, शारीरिक अंग के साथ ही एक मानव अंग कैसे कार्य करता है. फेंफड़े और हृदय के साथ ही पाचनतंत्र की जानकारी दी गई और साथ ही बच्चों ने भी इस एजुकेशनल टूर को काफी सराहा.
रानी आवंती बाई स्कूल के शिक्षक प्रवीण वर्मा ने बताया की शिक्षा विभाग के द्वारा दिए निर्देशों के अनुसार बच्चों के लिए वाहन और भोजन की व्यवस्था की गई थी. वहीं सरदार पटेल कॉलेज के संचालक आशीष ज्योतिषी ने इसके उद्देश्यों की भी जानकारी दी.