मंडला। 15 जुलाई को मंडला के मनेरी गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मनेरी थाना प्रभारी श्यामसुंदर उसराठे, हवलदार मनोज सेन सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया हैं. अब इनकी जगह नये चौकी प्रभारी राजेन्द्र पवार सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों को पदस्थ किया गया है.
बता दें बीते 15 जुलाई को बीजेपी नेता राजेन्द्र उर्फ़ रज्जन सोनी सहित 6 लोगों की हत्या हुई थी. वहीं वारदात को अंजाम देर कर भाग रहे दोनों आरोपियों में से एक आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पीटपीट के मार डाला था और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को उसके पैर में गोली मारनी पड़ी थी, जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं इस मामले में ग्रामीणों का आरोप था की अगर चौकी प्रभारी या बाकी का पुलिस स्टाफ समय पर पहुंच जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. जिसके चलते मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने आज चौकी प्रभारी सहित कुल 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.