मंडला। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सोमवार रात मंडला पहुंचे, जहां उन्होंने NSUI कार्यकर्ता सोनू परोचिया की हत्या को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साथा, साथ ही शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च में भी शामिल हुए. कैंडल मार्च स्वामी सीता राम वार्ड में परोचिया निवास से शाम 7 बजे शुरू हुआ.
दिग्विजय सिंह ने सोनू परोचिया की हत्या पर भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, उन्होंने सीएम शिवराज पर अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन और मोदी का इतना गहरा रिस्ता है कि 18 बार मोदी चीन जा चुके हैं.
NSUI के जिला महासचिव की हत्या के बाद कांग्रेस, विधायक और स्थानीय नेता इस मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं, जबकि पुलिस 24 घंटे के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद कर चुकी है, हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण भी सामने नहीं आया है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश की वजह से हत्या हुई. इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी को आपसी लड़ाई के पीछे कुछ और ही नजर आ रहा है.