ETV Bharat / state

सख्त हुई मंडला जिले की पुलिस, 23 प्रतिशत कम हुए महिला अपराध, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा - महिला में अपराध में कमी

मंडला जिले की पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. महिला अपराध पर एनसीआरबी ने जो आंकडे़ जारी किए हैx, उनमें मंडला जिले के अंदर महिला अपराध के मामलों में 23 प्रतिशत की कमी आई है.

mandla
मंडला
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 3:33 PM IST

मंडला। मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भले ही चौंकाने वाले हों, लेकिन एनसीआरबी की यह रिपोर्ट मंडला जिले के लिए अच्छी खबर लाई है. मंडला जिले में महिला अपराधों में 2017-18 के मुकाबले 2019 में महिला अपराधों में 23 प्रतिशत की कमी आई है, दुष्कर्म के मामलों में भी 4 प्रतिशत की कमी हुई.

मंडला जिले में कम हुए महिला अपराध: NCRB
मंडला जिले में महिला अपराध के मामले
  • 2018 में मंडला जिले में महिला हत्या के 11 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह संख्या घटकर 14 रही
  • 2019 में महिला हत्या के प्रयासों में भी 80% की कमी आई
  • 2018 में जिले में अपहरण के 113 मामले दर्ज हुए थे, तो 2019 में केवल 90 मामले दर्ज हुए
  • 2018 में दुष्कर्म 55 मामले सामने आए, तो 2019 में केवल 38 मामले दर्ज हुए
  • 2019 में दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी 60 प्रतिशत की कमी आई

महिला अपराधों में आई इस गिरावट पर मंडला एसपी आरआरएस ने खुशी जताते हुए कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेंगे. देखा जाए तो 2018 में महिलाओं पर जिले भर में दर्ज अपराधों की संख्या 489 थी, जो 2019 में घटकर 397 रही, जिससे जिले की पुलिस ने भी थोड़ी राहत भरी सांस ली है.

मंडला। मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े भले ही चौंकाने वाले हों, लेकिन एनसीआरबी की यह रिपोर्ट मंडला जिले के लिए अच्छी खबर लाई है. मंडला जिले में महिला अपराधों में 2017-18 के मुकाबले 2019 में महिला अपराधों में 23 प्रतिशत की कमी आई है, दुष्कर्म के मामलों में भी 4 प्रतिशत की कमी हुई.

मंडला जिले में कम हुए महिला अपराध: NCRB
मंडला जिले में महिला अपराध के मामले
  • 2018 में मंडला जिले में महिला हत्या के 11 मामले दर्ज हुए थे, लेकिन 2019 में यह संख्या घटकर 14 रही
  • 2019 में महिला हत्या के प्रयासों में भी 80% की कमी आई
  • 2018 में जिले में अपहरण के 113 मामले दर्ज हुए थे, तो 2019 में केवल 90 मामले दर्ज हुए
  • 2018 में दुष्कर्म 55 मामले सामने आए, तो 2019 में केवल 38 मामले दर्ज हुए
  • 2019 में दहेज प्रताड़ना के मामलों में भी 60 प्रतिशत की कमी आई

महिला अपराधों में आई इस गिरावट पर मंडला एसपी आरआरएस ने खुशी जताते हुए कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेंगे. देखा जाए तो 2018 में महिलाओं पर जिले भर में दर्ज अपराधों की संख्या 489 थी, जो 2019 में घटकर 397 रही, जिससे जिले की पुलिस ने भी थोड़ी राहत भरी सांस ली है.

Intro:नैशलन क्राइम रिकार्ड ब्यूरो 2018 की ताजा रिपोर्ट में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बालात्कार हुए लेकिन शुक्र है कि मण्डला जिले में महिला अपराधों में 2017-2018 के मुकाबले 2018-2019 में 23 % की कमी आयी है,वहीं बालात्कार में 04% की कमी आयी।


Body:एन सी आर बी की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यप्रदेश बालात्कार के मामले में सबसे ज्यादा आगे रहा जिससे शियसी बबाल मचा हुआ है लेकिन शुक्र है कि मण्डला जिले में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में बीते साल के मुकाबले 23% की कमी आयी है बात आंकड़ों की करें तो
* 2018 में जहाँ महिला हत्या के कुल 11 मामले हुए थे वहीं
2019 में 14 मामले सामने आए जो 27 % ज्यादा थे
* हत्या के प्रयास 2018 में 05 मामले
2019 में 01 मामला 80% की कमी
* साधारण चोट 2018 में 30 मामले
2019 में 20 मामले 33% की चोट
* गंभीर चोट 2018 में 05 मामले
2019 में 11 मामले 55 % की वृद्धि
* शील भंग 2018 में 55 मामले
2019 में 48 मामले 07 % की कमी
* अपहरण 2018 में 113 मामले
2019 में 90 मामले 09% की कमी
* बलात्कार 2018 में 55 मामले
2019 में 38 मामले 04% की कमी
* आत्महत्या के लिए प्रेरित 2018 में 15 मामले
2019 में 06 मामले 60% की कमी
* दहेज अधिनियम 2018 में 01 मामला
2019 में 0 मामले 100% की कमी
* दहेज हत्या 2018 में 06 मामले
2019 में 05 मामले 03% की कमी
* लूट 2018 में 00 मामले
2019 में 03 मामले 300% की वृद्धि
* आगजनी 2018 में 02 मामले
2019 में 01 मामले 50% की कमी
* गाली, गलौज,मारपीट 2018 में 152 मामले
2019 में 111 मामले 03% कमी
* प्रताड़ना 2018 में 22 मामले
2019 में 28 मामले 07% की कमी
* इशारेबाजी 2018 में 02 मामले
2019 में 01 मामले 50% की कमी
* अन्य 2018 में 15 मामले
2019 में 20 मामले 03% कमी

इस तरह से देखा जाए तो वर्ष 2018 में जहाँ महिलाओं के साथ होने वाले कुल अपराधों की संख्या 489 थी जो 2019 में 397 रह गयी जो 2018 के मुकाबले 2019 में 23% कम है।



Conclusion:पुलिस अधीक्षक आर आर एस परिहार का कहना है की 2020 महिलाओं के अपराधों पर और भी कमी लाने के प्रयास किये जाएंगे।

बाईट--आर आर एस परिहार पुलिस अधीक्षक मण्डला
पीटूसी--मयंक तिवारी ईटीवी संवददाता मण्डला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.