ETV Bharat / state

किसान की अनूठी खोज, बिना बिजली और ईंधन के 24 घंटे चलने वाले पम्प का किया आविष्कार, पेटेंट कराने की तैयारी - Hydro Power Pump at Mandla

पानी के बहाव से चलने वाले पानी के पम्प का आविष्कार मंडला के किसान शिवकुमार ने 5 साल की मेहनत से किया है. जिसे अब वे पेटेंट कराने की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि बिना खर्च के चलने वाला यह पानी का पहला हाइड्रो पवार पम्प है. देखिए ये रिपोर्ट......

Mandla
हाइड्रो पॉवर पम्प
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:49 PM IST

मंडला। कहते हैं कि पढ़ाई लिखाई कभी व्यर्थ नहीं जाती, इसे सच साबित किया है मण्डला जिले की नैनपुर तहसील के धतूरा, अलीपुर गांव में रहने वाले किसान शिव कुमार ठाकुर ने. जिन्होंने प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी करने के बाद अपनी जमीन पर खेती के साथ ही वेल्डिंग का व्यवसाय शुरु किया और पांच साल की मेहनत के बाद बना दिया एक ऐसा पम्प जो बिना किसी खर्च के 24 घण्टे लगातार खेतों की सिंचाई के लिए पानी फेंकता है. बड़ी आसानी से पूरे फोर्स के साथ सैकड़ों एकड़ के रकबे की सिंचाई इसके जरिए होती है.

किसान की अनूठी खोज

कैसे बना हाइड्रो पॉवर पम्प

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही से परेशान और ईंधन के लगातार बढ़ते दाम खेती किसानी के लिए समस्या पैदा करते हैं. ऐसे में बिजली की राह तकते हमेशा शिव कुमार को यही लगता था कि काश ऐसा कोई पम्प हो जो बिना ईंधन या बिजली के चले. बस यहीं से हुई शुरुआत और पढ़े-लिखे किसान शिव कुमार ने कर दिया आविष्कार.

Mandla
हाइड्रो पॉवर पम्प

कैसे करता है काम

शिव कुमार ठाकुर ने इस पम्प को हाइड्रो पॉवर पम्प नाम दिया है जिसकी क्षमता पांच हॉर्स पॉवर की है. ये पानी के बहाव से पैदा होने वाले बल पर काम करता है और इस बहाव की मदद से इसके रनर को घुमाता है. रनर से इसके गियरबॉक्स के सहारे पम्प घूमने लगता है, जिसे घुमाने के लिए या तो बिजली चाहिए या फिर ईंधन वाली मोटर. लेकिन इस पम्प में रनर मोटर को घुमाता है और ठीक वैसे ही वेग से पानी की सप्लाई होती है, जो दूसरी मोटर करती है. खास बात यह कि यह पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री है और इसमें खराबी की संभावनाएं बहुत ही कम हैं.

Mandla
खेतों में पंप से सिंचाई करते किसान

सैकड़ों एकड़ में हो रही सिंचाई

बिना खर्च चलने वाले इस यंत्र के रनर को एक व्हील के द्वारा ऊपर नीचे करने की भी व्यवस्था की गई है जो आसानी से एक व्यक्ति कर सकता है. जब पानी चाहिए तो रनर को नीचे और जब पम्प बंद करना हो तो रनर को ऊपर किया जा सकता है. शिव कुमार ठाकुर इस पम्प से खुद के साथ ही दूसरे किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.

Mandla
हाइड्रो पॉवर पम्प

पेटेंट कराने की तैयारी, रिमोट से चलेगा नैनो पम्प

शिव कुमार का कहना है कि अब वे इसका सफल परीक्षण कर चुके हैं और पम्प को पेटेंट कराने के लिए भी आवेदन कर चुके हैं. वहीं उनके द्वारा अब सारी तैयारी नैनो टेक्नोलॉजी के पम्प की है जो अगले सीजन तक बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके रनर डाउन और लिफ्ट अप रिमोट से होंगे. किसानों के मोबाईल से ही इसे संचालित किया जा सकेगा. इसकी पूरी तैयारी के साथ परिक्षण भी किया जा चुका है, जो पूरी तरह से किसानों को बिजली के इंतजार, ईंधन की झंझट के साथ ही सभी तरह के खर्चों से मुक्ति दिलाएगा.

ये भी पढ़े-वेस्ट सब्जी-फल से बनाई जा रही बिजली, प्रतिदिन 30 किलो वाट बिजली का हो रहा उत्पादन

बता दें, 1989 में सिवनी से प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी कर चुके शिव कुमार मध्यप्रदेश के ऐसे एक मात्र किसान हैं, जो देश भर के चुने गए 52 किसानों के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के इनोवेशन सेंटर में दो महीने के इनक्यूबेटर प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं. वो लगातार कृषि में नई तकनीकों के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण पर कार्य करते हैं.

मंडला। कहते हैं कि पढ़ाई लिखाई कभी व्यर्थ नहीं जाती, इसे सच साबित किया है मण्डला जिले की नैनपुर तहसील के धतूरा, अलीपुर गांव में रहने वाले किसान शिव कुमार ठाकुर ने. जिन्होंने प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी करने के बाद अपनी जमीन पर खेती के साथ ही वेल्डिंग का व्यवसाय शुरु किया और पांच साल की मेहनत के बाद बना दिया एक ऐसा पम्प जो बिना किसी खर्च के 24 घण्टे लगातार खेतों की सिंचाई के लिए पानी फेंकता है. बड़ी आसानी से पूरे फोर्स के साथ सैकड़ों एकड़ के रकबे की सिंचाई इसके जरिए होती है.

किसान की अनूठी खोज

कैसे बना हाइड्रो पॉवर पम्प

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आवाजाही से परेशान और ईंधन के लगातार बढ़ते दाम खेती किसानी के लिए समस्या पैदा करते हैं. ऐसे में बिजली की राह तकते हमेशा शिव कुमार को यही लगता था कि काश ऐसा कोई पम्प हो जो बिना ईंधन या बिजली के चले. बस यहीं से हुई शुरुआत और पढ़े-लिखे किसान शिव कुमार ने कर दिया आविष्कार.

Mandla
हाइड्रो पॉवर पम्प

कैसे करता है काम

शिव कुमार ठाकुर ने इस पम्प को हाइड्रो पॉवर पम्प नाम दिया है जिसकी क्षमता पांच हॉर्स पॉवर की है. ये पानी के बहाव से पैदा होने वाले बल पर काम करता है और इस बहाव की मदद से इसके रनर को घुमाता है. रनर से इसके गियरबॉक्स के सहारे पम्प घूमने लगता है, जिसे घुमाने के लिए या तो बिजली चाहिए या फिर ईंधन वाली मोटर. लेकिन इस पम्प में रनर मोटर को घुमाता है और ठीक वैसे ही वेग से पानी की सप्लाई होती है, जो दूसरी मोटर करती है. खास बात यह कि यह पूरी तरह से मेंटेनेंस फ्री है और इसमें खराबी की संभावनाएं बहुत ही कम हैं.

Mandla
खेतों में पंप से सिंचाई करते किसान

सैकड़ों एकड़ में हो रही सिंचाई

बिना खर्च चलने वाले इस यंत्र के रनर को एक व्हील के द्वारा ऊपर नीचे करने की भी व्यवस्था की गई है जो आसानी से एक व्यक्ति कर सकता है. जब पानी चाहिए तो रनर को नीचे और जब पम्प बंद करना हो तो रनर को ऊपर किया जा सकता है. शिव कुमार ठाकुर इस पम्प से खुद के साथ ही दूसरे किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतों की सिंचाई कर रहे हैं.

Mandla
हाइड्रो पॉवर पम्प

पेटेंट कराने की तैयारी, रिमोट से चलेगा नैनो पम्प

शिव कुमार का कहना है कि अब वे इसका सफल परीक्षण कर चुके हैं और पम्प को पेटेंट कराने के लिए भी आवेदन कर चुके हैं. वहीं उनके द्वारा अब सारी तैयारी नैनो टेक्नोलॉजी के पम्प की है जो अगले सीजन तक बन कर तैयार हो जाएगा, जिसके रनर डाउन और लिफ्ट अप रिमोट से होंगे. किसानों के मोबाईल से ही इसे संचालित किया जा सकेगा. इसकी पूरी तैयारी के साथ परिक्षण भी किया जा चुका है, जो पूरी तरह से किसानों को बिजली के इंतजार, ईंधन की झंझट के साथ ही सभी तरह के खर्चों से मुक्ति दिलाएगा.

ये भी पढ़े-वेस्ट सब्जी-फल से बनाई जा रही बिजली, प्रतिदिन 30 किलो वाट बिजली का हो रहा उत्पादन

बता दें, 1989 में सिवनी से प्लांट पैथोलॉजी में एमएससी कर चुके शिव कुमार मध्यप्रदेश के ऐसे एक मात्र किसान हैं, जो देश भर के चुने गए 52 किसानों के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के इनोवेशन सेंटर में दो महीने के इनक्यूबेटर प्रोग्राम का हिस्सा रहे हैं. वो लगातार कृषि में नई तकनीकों के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण पर कार्य करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.