मंडला। प्रदेश के कद्दावर नेता फग्गनसिंह कुलस्ते ने कमलनाथ के इस्तीफे के ऐलान को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि ये कमलनाथ को पहले से ही पता था लेकिन वो इस उम्मीद में थे कि शायद कहीं कुछ हो सके और बागी विधायकों को मना सकें लेकिन अल्पमत की सरकार को आखिर जाना ही था, बीजेपी के पास नंबर हैं और ये लोकतंत्र की जीत है.
फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह उनकी सरकार को ले डूबी. बीजेपी के कारण नहीं, आपसी खींचतान के चलते ही ये नौबत आ गई की कमलनाथ को अपना इस्तीफा माननीय राज्यपाल को सौंपने का निर्णय लेना पड़ा. हमारे पास पूरा संख्या बल हैं और हम अपना दावा पेश करने में सक्षम भी हैं.