मण्डला। पांच बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 6 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिला करेंगे. इस दौरान वहां फिल्मी हस्तियों में पूनम ढिल्लन और राजा बुंदेला भी शामिल होंगे. वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मंडला आने की बात कही है.
मण्डला लोकसभा सीट के लिए एक दिन पहले ही कोंग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. जबकि बीजेपी ने होली के एक दिन पहले ही वर्तमान सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के नाम की घोषणा कर दी थी.
वहीं दमोह के सांसद प्रह्लाद पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह के साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी शामिल होंगे. जहां इसकी तैयारियों के लिए मण्डला में दर्जनों फ्लेक्स और बड़े-बड़े होर्डिंग सिर्फ नामांकन के लिए लगाए गए है.
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि 9 तारीख को उनका पर्चा दाखिल हो सकता है. दूसरी तरफ कुछ निर्दलियों ने भी फार्म खरीदा है जो सोमवार के बाद से नामांकन दाखिल करेंगे
गोंडवाना गणतंत्र प्रत्याशी भी कूंद सकते हैं चुनावी समर में
मण्डला लोकसभा सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम का नाम सामने आ रहा है. जिनके नाम का फार्म भी उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा खरीद लिया गया है. लेकिन अभी वे तय नहीं कर पा रहे की उन्हें चुनावी समर में कूदना चाहिए या नहीं. क्योंकि नामांकन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है. जबकि मण्डला को गोंडवाना का गढ़ कहा जाता है.