मंडला। मंडला जिला पंचायत में बुधवार को होने वाले स्थायी समितियों के सभापति का चुनाव संभागीय कमिश्नर ने निरस्त कर दिया है। कांग्रेस और निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने सभापति के चुनाव निरस्त होने का विरोध जताया है. निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने अतिरिक्त कार्यपाल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दस्तावेजों की मांग की है.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste
फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रशासन पर आरोप: जिला पंचायत के नव निर्वाचित कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों ने प्रशासन और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पर आरोप लगाया है. सत्ता पक्ष पर के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. सदस्यों का कहना है कि जब कमिश्नर ने 21 सितंबर को सभापतियों के चुनाव की तारीख तय की थी तो क्यों एक दिन में चुनाव स्थगित कर दिए गए.
कोर्ट की लेंगे शरण: कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि यह सत्ता बल का दुरुपयोग है. समितियों में सभापति बनाने के लिए भाजपा के सभी हथकंडे फेल हो गये तो उन्होंने कमिश्रर के ऊपर सत्ता का दबाव बनाकर ये स्थगन जारी करवाया है. उन्होंने कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सभी दस्तावेज इकट्ठा कर हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाएंगे.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste