ETV Bharat / state

मंडला सभापति का चुनाव निरस्त, कांग्रेस ने प्रशासन और फग्गनसिंह कुलस्ते पर लगाया आरोप - मंडला न्यूज

मंडला जिला पंचायत सभापति का चुनाव निरस्त हो गया है. संभागीय कमिश्नर ने चुनाव निरस्त किया है. कांग्रेस और निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने सभापति के चुनाव निरस्त का विरोध करते हुए प्रशासन और केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया है.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:06 PM IST

मंडला। मंडला जिला पंचायत में बुधवार को होने वाले स्थायी समितियों के सभापति का चुनाव संभागीय कमिश्नर ने निरस्त कर दिया है। कांग्रेस और निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने सभापति के चुनाव निरस्त होने का विरोध जताया है. निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने अतिरिक्त कार्यपाल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दस्तावेजों की मांग की है.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste

Election of chairman canceled
सभापति का चुनाव निरस्त

फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रशासन पर आरोप: जिला पंचायत के नव निर्वाचित कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों ने प्रशासन और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पर आरोप लगाया है. सत्ता पक्ष पर के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. सदस्यों का कहना है कि जब कमिश्नर ने 21 सितंबर को सभापतियों के चुनाव की तारीख तय की थी तो क्यों एक दिन में चुनाव स्थगित कर दिए गए.

कोर्ट की लेंगे शरण: कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि यह सत्ता बल का दुरुपयोग है. समितियों में सभापति बनाने के लिए भाजपा के सभी हथकंडे फेल हो गये तो उन्होंने कमिश्रर के ऊपर सत्ता का दबाव बनाकर ये स्थगन जारी करवाया है. उन्होंने कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सभी दस्तावेज इकट्ठा​​ कर हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाएंगे.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste

मंडला। मंडला जिला पंचायत में बुधवार को होने वाले स्थायी समितियों के सभापति का चुनाव संभागीय कमिश्नर ने निरस्त कर दिया है। कांग्रेस और निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने सभापति के चुनाव निरस्त होने का विरोध जताया है. निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने अतिरिक्त कार्यपाल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दस्तावेजों की मांग की है.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste

Election of chairman canceled
सभापति का चुनाव निरस्त

फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रशासन पर आरोप: जिला पंचायत के नव निर्वाचित कांग्रेस और कुछ निर्दलीय सदस्यों ने प्रशासन और केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते पर आरोप लगाया है. सत्ता पक्ष पर के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. सदस्यों का कहना है कि जब कमिश्नर ने 21 सितंबर को सभापतियों के चुनाव की तारीख तय की थी तो क्यों एक दिन में चुनाव स्थगित कर दिए गए.

कोर्ट की लेंगे शरण: कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि यह सत्ता बल का दुरुपयोग है. समितियों में सभापति बनाने के लिए भाजपा के सभी हथकंडे फेल हो गये तो उन्होंने कमिश्रर के ऊपर सत्ता का दबाव बनाकर ये स्थगन जारी करवाया है. उन्होंने कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं और सभी दस्तावेज इकट्ठा​​ कर हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाएंगे.Election of chairman canceled in Mandla, Congress accused Faggan Singh Kulaste

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.