ETV Bharat / state

घूस के वायरल ऑडियो पर डीपीएम ने साधा मौन - डीपीएम ने साधा मौन

आजीविका मिशन के DPM भगवानदास भेसारे ने स्कूल ड्रेस का काम देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जिसका ऑडियो महिलाओं ने रिकॉर्ड कर लिया था.

DPM Bhagwandas Beshare
DPM भगवानदास भेसारे
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 5:31 PM IST

मंडला। आजीविका मिशन के DPM भगवानदास भेसारे ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रति किट 50 रुपये की मांग की थी, जिसका ऑडियो महिलाओं के द्वारा रिकार्ड कर लिया गया था. जब उनका ही ऑडियो उन्हें सुनाया गया तो वे कोई जबाव ही न दे पाए.

DPM भगवानदास भेसारे का वायरल ऑडियो

डीपीएम ने साधा मौन

आजीविका मिशन के डीपीएम के द्वारा समूह की महिलाओं को जो बीते 7 सालों से स्कूल ड्रेस की सप्लाई कर रहीं थीं, उनके द्वारा अचानक ही किसी और को यह काम दे दिया गया. जिसकी वजह पैसे की मांग पूरा न किया जाना है. जब देर रात विधायक डॉ. अशोक मर्शकोले और नायाब तहसीलदार के साथ ही मीडिया के सामने उनके पैसे मांगे जाने का ऑडियो उन्हें सुनाया गया, तो वे कोई जबाव ही न दे पाए. इस मामले पर निवास क्षेत्र के विधायक डॉ. अशोक मर्शकोले ने विधानसभा में भी चर्चा की बात कही है. वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के मौन पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं.

बता दें कि स्कूल ड्रेस का काम देने के एवज में DPM ने प्रति ड्रेस 50 रु. कमीशन मांगा था. जिसके बाद स्वसहायता समूह की महिला और आजीविका मिशन के DPM भगवानदास भेसारे की बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल हुआ है.

मंडला। आजीविका मिशन के DPM भगवानदास भेसारे ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रति किट 50 रुपये की मांग की थी, जिसका ऑडियो महिलाओं के द्वारा रिकार्ड कर लिया गया था. जब उनका ही ऑडियो उन्हें सुनाया गया तो वे कोई जबाव ही न दे पाए.

DPM भगवानदास भेसारे का वायरल ऑडियो

डीपीएम ने साधा मौन

आजीविका मिशन के डीपीएम के द्वारा समूह की महिलाओं को जो बीते 7 सालों से स्कूल ड्रेस की सप्लाई कर रहीं थीं, उनके द्वारा अचानक ही किसी और को यह काम दे दिया गया. जिसकी वजह पैसे की मांग पूरा न किया जाना है. जब देर रात विधायक डॉ. अशोक मर्शकोले और नायाब तहसीलदार के साथ ही मीडिया के सामने उनके पैसे मांगे जाने का ऑडियो उन्हें सुनाया गया, तो वे कोई जबाव ही न दे पाए. इस मामले पर निवास क्षेत्र के विधायक डॉ. अशोक मर्शकोले ने विधानसभा में भी चर्चा की बात कही है. वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के मौन पर भी उन्होंने सवाल उठाए हैं.

बता दें कि स्कूल ड्रेस का काम देने के एवज में DPM ने प्रति ड्रेस 50 रु. कमीशन मांगा था. जिसके बाद स्वसहायता समूह की महिला और आजीविका मिशन के DPM भगवानदास भेसारे की बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.