ETV Bharat / state

मंडला: स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर के साथ मारपीट, 3 गिरफ्तार - dr santosh maravi

मंडला के बम्हनी स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट के आरोपी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

A fight with a doctor in the hospital
अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:02 PM IST

मंडला। एक तरफ कोरोना काल में डॉक्टर्स देवदूत बनकर मरीजों की जान बचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इन कोरोना वॉरियर्स के साथ भी मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के बम्हनी स्वास्थ्य केन्द्र से सामने आया है. यहां बुधवार की रात कुछ लोगों ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट की. आरोप है कि 15-20 लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट की. अस्पताल में मरीज के इलाज को लेकर हुए विवाद में मारपीट के आरोप लगे हैं. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मंडला के बम्हनी स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर संतोष मरावी ने बताया कि पंकज पटेल नाम का शख्स एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा था. इस दौरान जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तो आरोपी और उसके 15 से 20 साथियों ने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में डॉक्टर को गंभीर चोट भी आई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मंडला। एक तरफ कोरोना काल में डॉक्टर्स देवदूत बनकर मरीजों की जान बचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कुछ लोग इन कोरोना वॉरियर्स के साथ भी मारपीट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के बम्हनी स्वास्थ्य केन्द्र से सामने आया है. यहां बुधवार की रात कुछ लोगों ने ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट की. आरोप है कि 15-20 लोगों ने अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट की. अस्पताल में मरीज के इलाज को लेकर हुए विवाद में मारपीट के आरोप लगे हैं. पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट

3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मंडला के बम्हनी स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर संतोष मरावी ने बताया कि पंकज पटेल नाम का शख्स एक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा था. इस दौरान जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तो आरोपी और उसके 15 से 20 साथियों ने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस मारपीट में डॉक्टर को गंभीर चोट भी आई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बम्हनी बंजर थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.