ETV Bharat / state

जनता के लिए विकास बना परेशानी, सरकार को विकास के लिए 5 साल भी पड़ रहे कम - mandla news

हर साल कई आश्वासन और वादे सरकार लोगों से करती है और जनता वादों पर भरोसा करके वादे पूरे होने का इंतजार भी करती है. ऐसे ही कई वादों के इंतजार में मंडला के लोग सालों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

कब आएगी रेल
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:29 PM IST

मंडला। एक तरफ जहां सरकार विकास की बातें करती है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां विकास के काम सालों से अटके पड़े हैं. मंडला से जबलपुर नेशनल हाइवे पिछले पांच साल से जिलावासियों को रुला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई सालों से नैरोगेज को बदल कर ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा,जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. अब ऐसे में मंडलावासियों के न तो ट्रेन मिल रही है न ही बेहतर सड़क.

मंडला में पांच साल से चल रहा है विकास काम

5 साल से गायब है ट्रेन
शहर में छोटी रेल 5 साल पहले से गायब है. साल 1903 से चले आ रहे नैरोगेज को 2014 में ब्रॉडगेज में बदलने का काम शुरू हुआ और मंत्रालय ने इस काम को 3 साल में पूरा करने का प्लान बनाया था. लेकिन पांच साल बाद भी ये काम पूरा नहीं हो सका है. जिले के लोग रेल सुविधाओं से महरूम हैं, वहीं दूसरी तरफ पांच सालों से चल रहा NH-30 का काम भी आधा अधूरा है, लोगों को इसकी वजह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जबलपुर आने जाने के लिए 90 किलोमीटर के सफर को 140 किलोमीटर घूम कर पूरा करना पड़ता है.

खराब सड़के कर रही लोगों को परेशान
खराब सड़के कर रही लोगों को परेशान

केंद्रीय मंत्री ने किया वादा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मार्च तक ट्रेन को मंडला पहुंचाने की बात कही है. अब देखना होगा कि आने वाला नया साल मंडला की जनता के लिए कितनी राहत लेकर आता है या सरकार के वादे, वादे ही रह जाते है.

पांच साल में भी पूरा नही हुआ काम
पांच साल में भी पूरा नही हुआ काम

मंडला। एक तरफ जहां सरकार विकास की बातें करती है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां विकास के काम सालों से अटके पड़े हैं. मंडला से जबलपुर नेशनल हाइवे पिछले पांच साल से जिलावासियों को रुला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई सालों से नैरोगेज को बदल कर ब्रॉडगेज करने का काम किया जा रहा,जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है. अब ऐसे में मंडलावासियों के न तो ट्रेन मिल रही है न ही बेहतर सड़क.

मंडला में पांच साल से चल रहा है विकास काम

5 साल से गायब है ट्रेन
शहर में छोटी रेल 5 साल पहले से गायब है. साल 1903 से चले आ रहे नैरोगेज को 2014 में ब्रॉडगेज में बदलने का काम शुरू हुआ और मंत्रालय ने इस काम को 3 साल में पूरा करने का प्लान बनाया था. लेकिन पांच साल बाद भी ये काम पूरा नहीं हो सका है. जिले के लोग रेल सुविधाओं से महरूम हैं, वहीं दूसरी तरफ पांच सालों से चल रहा NH-30 का काम भी आधा अधूरा है, लोगों को इसकी वजह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जबलपुर आने जाने के लिए 90 किलोमीटर के सफर को 140 किलोमीटर घूम कर पूरा करना पड़ता है.

खराब सड़के कर रही लोगों को परेशान
खराब सड़के कर रही लोगों को परेशान

केंद्रीय मंत्री ने किया वादा
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मार्च तक ट्रेन को मंडला पहुंचाने की बात कही है. अब देखना होगा कि आने वाला नया साल मंडला की जनता के लिए कितनी राहत लेकर आता है या सरकार के वादे, वादे ही रह जाते है.

पांच साल में भी पूरा नही हुआ काम
पांच साल में भी पूरा नही हुआ काम
Intro:एक तरफ मण्डला से जबलपुर नैशनल हाइवे बीते 5 साल से जिले वासियों को रुला रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इतने ही सालों से नैरोगेज को बदल कर ब्राडगेज का काम किया जा रहा जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है ऐसे में मण्डला वालों को न रेल से राहत है न ही सड़क मार्ग से


Body:एक सदी तक अपना सफर पूरा करने के बाद मण्डला से छोटी छुक छुक रेल बीते 5 साल पहले अलविदा हो गयी जिसके बाद 1903 से चले आ रहे नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदलने का काम शुरू हुआ और कहा जा रहा था कि मंत्रालय ने इसे तीन साल में पूरा करने का प्लान बनाया हैं लेकिन 5 साल बीतने को आए और अब तक अमान परिवर्तन का काम पूरा नहीं हो सका,जबलपुर से सिर्फ चिरैडोंगरी तक ही अभी तक बड़ी लाइन आ पाई है जबकि मण्डला से नैनपुर जंक्शन होते हुए सिवनी,छिंदवाड़ा को जोडने वाली और बालाघाट से आगे गोंदिया होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाली लाइन अब तक पूरी नहीं हो पाई है,कभी बजट का आभाव तो कभी ठेकेदार की मौत और फिर दूसरे ठेकेदार को टेंडर देना जैसे कारणों से जिलेवासी रेल सुविधाओं से महरूम हैं वहीं दूसरी तरफ 5 सालों से चल रहा नैशनल हाइवे क्रमांक 30 का काम भी आधा अधूरा है और लोगों के लिए भारी मुसीबत का कारण बना हुआ है और जबलपुर आने जाने वाले लोग 90 किलोमीटर के सफर को 140 किलोमीटर घूम कर पूरा कर रहे हैं ऐसे में जिले वालों को किस तरह की मुसीबत हो रही है यह समझा जा सकता है।


Conclusion:बीते 5 साल से आवागमन को लेकर टापू में बदल चुके मण्डला जिले की जनता के लिए केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते के द्वारा राहत की यह खबर दी जा रही है कि मार्च तक रेलगाड़ी मण्डला पहुँच जाएगी वहीं नितीन गडकरी ने भी हर हाल पर नैशलन हाइवे 30 का काम पूरा कराने का आस्वाशन दिया है अब देखना होगा कि आने वाला नया साल जिले की जनता के लिए कितनी राहत लेकर आता है।

बाईट--विवेक असरानी,स्थानीय निवासी
बाईट--लक्ष्मी नारायण पटेल,निवासी मण्डला
बाईट--फग्गनसिंह कुलस्ते,केंद्रीय मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.