मंडला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विछिया से मानवता को शर्मसार करने वाला यह मामला है. जहां एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एक युवक की लाश सारी रात बाहर अस्पताल के बाहर बिना किसी निगरानी के पड़ी रही. सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की लाश का हैंडओवर पुलिस के द्वारा सरकारी अस्पताल को नहीं दिया गया था.
यही वजह है कि लाश कुत्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसका दूसरे दिन पुलिस के द्वारा अस्पताल को हैंड ओव्हर दिया गया, तब जाकर मृत शरीर को डीप फ्रीजर नसीब हो पाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विछिया से सामने आई यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि किस तरह से संवेदनाएं खत्म हो चुकी हैं और मरने वाले व्यक्ति के लिए भी अब किसी का मन नहीं पसीजता.