मंडला। जिले में बिछिया इलाके के बाद नारायणगंज और बम्हनी में मृत कौए मिले हैं, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में बर्ड फ्लू को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा मरे हुए कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए हैं, जबकि बाकी के कौओं को दफन कर दिया गया है. बर्ड फ्लू की एंट्री के बाद जिले में पॉल्ट्री फार्म और चिकन की दुकानों में एक बार फिर सन्नाटा पसर गया है.
दाम हुए कम, नहीं आ रहे ग्राहक
130 से 150 प्रति किलोग्राम बिकने वाला चिकन इन दिनों 100 रुपए की कीमत में भी कोई नहीं खरीदना चाह रहा है. दुकानदार जहां अपनी दुकानों के लिए आम दिनों के मुकाबले आधे ही मुर्गे-मुर्गियां और अंडे बुला रहे हैं, वहीं इन दुकानों पर करीब 50 से 60 प्रतिशत तक ग्राहकों की कमी आई है. कम कीमत में बेचने के बाद भी लोग चिकन से तौबा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पॉल्ट्री फार्म के संचालक एक बार फिर बड़े घाटे की ओर बढ़ रहे हैं.
कान्हा नेशनल पार्क पर खास नजर
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि अब तक पक्षियों में वर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. कान्हा नेशनल पार्क से भी किसी पक्षी के मृत होने की कोई खबर नहीं है. बाबजूद इसके फॉरेस्ट विभाग और कान्हा प्रबंधन को पूरी तरह से अलर्ट कर उन्हें मृत पक्षी मिलने पर सावधानियां बरतने और तुरंत सूचना देने की बात कही गई है.
पढ़ें- मुर्गे-मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने कृषि वैज्ञानिक अपना रहे घरेलू नुस्खा
ये रखें सावधानियां
- चिकन खाने वालों को फिलहाल किसी भी तरह का कोई खतरा तो नहीं है लेकिन मास को 70 से 100 डिग्री के बीच ही पका हुआ खाना चाहिए, जिससे वायरस नष्ट हो जाते हैं. अधपका-अधभुना मास बिल्कुल न खाएं.
- मृत पक्षी मिलने पर उसके नजदीक न जाएं. बिना दस्ताने उसे छुए नहीं. दस्ताने के बाद भी उसे लकड़ी की मदद से ही उठा कर गहरे गड्ढे में दफन कर दें.
- मृत पक्षियों को कोई अन्य पक्षी या जानवर न खाए, इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए. सबसे पहले इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें.
- अंडे खाने में सावधानी रखें. कच्चे अंडे न पीएं. ऑमलेट, भुर्जी या जो भी बनाएं अच्छी तरह से पकाएं.
- अगर पक्षी पालते हैं तो उनकी साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. पक्षी में बीमारी के लक्षण, हरारत होने पर उसे दूसरे पक्षी से दूर कर दें. क्योंकि फ्लू के अलावा भी कोई अन्य बीमारी उन्हें हो सकती है.