ETV Bharat / state

मंडलाः जिले में कोरोना का शतक,एक साथ 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटव

मंडला में मंगलवार को 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गई है.वहींं एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 57 है.

कोरोना अपडेट
http://10.10.50.75//madhya-pradesh/18-August-2020/mp-man-04-korona-ka-satak-raw-7205023_18082020214338_1808f_03504_88.jpg
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:33 AM IST

मंडला। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ से ज्यादा पहुंच गया है. मंगलवार को 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गई है. वहींं एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 57 है. कोरोना का शतक मंडला के लिहाज से चिंता का विषय है क्योंकि बीते 15 दिन में इसकी रफ्तार बहुत तेज हुई है.

कोरोना अपडेट
मंडला में कोरोना का शतक

मंडला जिले में कोरोना संक्रमण के 8 मामले मंगलवार के दिन मिले. जिनमें मंडला शहर और घुघरी के तीन-तीन बिछिया और निवास के एक-एक मरीज शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास में 7 साल का बालक, मंडला में 27 साल के पुरुष, जेल कैंपस में 45 वर्षीय पुरुष और इंदिरा जी वार्ड में 30 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आयी है. वहीं बिछिया के धुनबाड़ा में 22 साल की महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में 42 साल की महिला 45 और 36 साल के पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सभी कोरोना पॉजिटव को उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है.

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इस तरह से मंगलवार को मण्डला में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 107 पहुंच गया जिसमें एक्टिव केस 54 और जो ठीक हो कर घर जा चुके हैं. उनकी संख्या 52 है जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद पॉजिटव आयी थी. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही है और हर दिन कोरोना के पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं.

मंडला। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ से ज्यादा पहुंच गया है. मंगलवार को 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गई है. वहींं एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 57 है. कोरोना का शतक मंडला के लिहाज से चिंता का विषय है क्योंकि बीते 15 दिन में इसकी रफ्तार बहुत तेज हुई है.

कोरोना अपडेट
मंडला में कोरोना का शतक

मंडला जिले में कोरोना संक्रमण के 8 मामले मंगलवार के दिन मिले. जिनमें मंडला शहर और घुघरी के तीन-तीन बिछिया और निवास के एक-एक मरीज शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार निवास में 7 साल का बालक, मंडला में 27 साल के पुरुष, जेल कैंपस में 45 वर्षीय पुरुष और इंदिरा जी वार्ड में 30 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आयी है. वहीं बिछिया के धुनबाड़ा में 22 साल की महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में 42 साल की महिला 45 और 36 साल के पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सभी कोरोना पॉजिटव को उपचार के लिए कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है.

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इस तरह से मंगलवार को मण्डला में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 107 पहुंच गया जिसमें एक्टिव केस 54 और जो ठीक हो कर घर जा चुके हैं. उनकी संख्या 52 है जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद पॉजिटव आयी थी. जिले में हर दिन कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही है और हर दिन कोरोना के पॉजिटव मरीज मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.