मंडला। कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले भर में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नदियों और तालाब के किनारे विसर्जन कुंड बनावाए गए हैं, जहां कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से विसर्जन की तैयारियां की जा रही है, जिसका कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. शनिवार को कलेक्टर हर्षिका सिंह और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने नैनपुर और बमनी बंजर के विसर्जन गुंडों का निरीक्षण किया.
कलेक्टर ने नैनपुर में थावर नदी के किनारे बनाए गए विसर्जन कुंड में सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर निर्देश दिए. उन्होंने एसडीएम और सीएमओ को दुर्गा उत्सव समितियों से चर्चा कर विसर्जन से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए. जिसके तहत किसी भी प्रकार के चल समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे, मूर्तियों को सीधे पंडाल से विसर्जन स्थल पर ले जाकर विधि विधान से उनका विसर्जन किया जाएगा.
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विसर्जन कुंड पर लाइटिंग, डस्टबिन और क्रेन के साथ ही अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाना अनिवार्य है. पुलिस अधीक्षक ने विसर्जन स्थलों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और बेरिगेटिंग से संबंधित जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पुलिस एवं जरूरी स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए. विसर्जन स्थल पर गोताखोर और लाइफ जैकेट आदि का इंतजाम सुनिश्चित रखें.