मण्डला। कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कमल मरावी के गृह क्षेत्र घुघरी में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कमल मरावी को जिताने की जबाबदारी तमाम जनता की है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अच्छे दिन तो नहीं आए, अब आपकी सरकार जाने वाली है मोदी जी'.
कमलनाथ ने मंच से कहा कि कमल मरावी जीत जाते हैं, तो पूरे मण्डला में विकास की बयार बहेगी. साथ ही जो काम पहले कभी नहीं हुए वे सारे काम पूरे होंगे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पांच साल में भी केंद्र सरकार ने मंडला में कोई विकास नहीं किया, बस जनता के साथ छलावा किया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व कि शिवराज सिंह सरकार में सिर्फ घोषणाएं होती थीं. गरीब किसान बेरोजगार और जनता की किसी को फिक्र नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिर्फ घोटाले होते रहते थे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से नारायण पट्टा को जीत दिलाई है. उसी प्रदर्शन को यदि कार्यकर्ताओं और जनता ने दोहरा दिया तो निश्चित ही कमल मरावी, फग्गनसिंह कुलस्ते को हराने में कामयाब होंगे.