मंडला। बाल दिवस के मौके पर कुपोषण राहत केंद्रों और स्कूलों में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां कुपोषित बच्चों के परिजनों को ये बताया गया कि, किस तरह से बच्चों का लालन-पालन करना चाहिए और साथ ही उन्हें बच्चों को हेल्दी भोजन देने की सलाह भी दी गई.
साथ ही कुपोषित बच्चों को बुलाकर केक भी कटवाया गया और इसके बाद उन्हें गिफ्ट दिए गए. साथ ही स्कूलों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे कई तरह के आकर्षक ड्रेस में नजर आए. साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों ने फूड स्टॉल भी लगाए.