मण्डला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मध्यप्रदेश में सियासी टेंशन को लेकर कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपनी आपसी खींचतान की वजह से अल्पमत में गयी है. वहीं अगर अभी चुनाव हुए तो भाजपा को प्रदेश में भारी समर्थन मिलेगा और भाजपा फिर सत्ता में लौटेगी.
भाजपा के विधायकों को प्रदेश से बाहर भेजे जाने को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि हमें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है लेकिन कमलनाथ सरकार को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं इसलिए सावधानी रखी जा रही है और सबको साथ में रखा जा रहा है.
केंद्रीय इस्पात ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया की आपस की खींचातानी के चलते ही सरकार अल्पमत में आई है और सिंधिया के कार्यकर्ता लगातार पार्टी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.
केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस का अंदरूनी मसला है लेकिन इससे भाजपा संख्या बल के आधार पर बढ़ रही है जो सरकार बनाने के लिहाज से अच्छा मौका है.