मंडला। जिले में हुई लगातार बारिश से राहत तो मिल गई है, लेकिन अब बर्बादी की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, जिले के घुघरी तहसील मुख्यालय पर बुढनेर नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते 50 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है.
बुढनेर नदी का पुल तेज बारिश से आई बाढ़ में बह गया है. बीते साल भी यहां कुछ ऐसा ही हुआ था, लेकिन पीडब्ल्यूडी ने आनन-फानन में इसे मुरम, मिट्टी, पत्थर भर कर लीपापोती कर दिया था, इस साल फिर तीन दिनों की बारिश के बाद आई बाढ़ ने इसकी पोल खोल दी है. बुधवार को जैसे ही बुढनेर नदी के बाढ़ का पानी कम हुआ, वैसे ही इस पुल का शुरूआती हिस्सा करीब 15 फीट बह गया. जिसमें करीब 6 से 7 फीट गहरा गड्ढा दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़े- सरकार के दावों की हकीकत: किसी को मिला लाभ, तो कोई बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर
इस पुल से अब बाइक तक नहीं निकल पा रही है. पैदल चलने वाले जान जोखिम में डालकर इसे पार कर रहे हैं, जिसके चलते अब घुघरी तहसील मुख्यालय से 50 से ज्यादा गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है, जहां के लोग हर छोटी बड़ी जरूरत और चिकित्सा सुविधा के लिए घुघरी पर निर्भर हैं. अब पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण आवागमन नहीं होने से परेशान हैं.