मंडला । जिले में रक्तदान गौ सेवा संगठन के द्वारा समय-समय पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की कमी न रहे और जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सकें.
कोरोना वायरस महामारी के चलते अभी मंडला शहर के सभी अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है, जिससे पीड़ित महिला, बच्चों और अन्य मामलों में पीड़ितों को रक्त के लिए भटकना पड़ता है. इसे देखते हुए मंडला शहर की रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था 'रक्तदान गौ सेवा संगठन ' के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन शहर के सभी अस्पतालों में पीड़ितों के लिए ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया जा रहा है.
वहीं संगठन ने लगातार ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो इसलिए लॉकडाउन के समय में भी रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड डोनेट करवा रहे हैं. ऐसे ही लॉकडाउन का दूसरा कैंप अंजनीया में लगाया गया और इस कैम्प में सभी नियमों का पालन करते हुए सभी रक्तवीर सेनिटाइजर मशीन से होते हुए स्कैनिंग और ब्लड प्रेशर का माप करने के बाद रक्त दान किया गया.
बता दें की सेवा के क्षेत्र में संगठन नेशनल अवार्ड से सम्मानित है, जहां दिलीप चन्दौल के नेतृत्व में रक्तदान के साथ-साथ चोटिल गाय का इलाज, गाय, बैल को रोटी, तो कुत्तों को भी रोटी-बिस्कुट, बंदरों को रोटी-चना खिलाना और साथ ही वृक्षारोपण से लेकर भूखे लोगों के लिए कच्चा अनाज जैसी सभी सेवाओं को सरकारी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.