ETV Bharat / state

नदी में डूबकर 5 लोगों की मौत का मामला, पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

मंडला के टिकरिया थाना अंतर्गत नारायणगंज क्षेत्र के मानेगांव के पास गुरुवार की सुबह बारातियों से भरी नाव पलट गई थी. जिसमें 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. इसमें एक बच्चा और 4 महिलाएं शामिल हैं. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 12:15 AM IST

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

मंडला। 20 जून गुरुवार की सुबह टिकरिया थाना अंतर्गत मानेगांव के पास बारातियों से भरी नाव पलट गई थी. जिसमें 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा और 4 महिलाएं शामिल हैं. शुक्रवार शाम काफी मशक्कत के बाद 5 शवों को नदी से खोजकर निकाला गया. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा दाह संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

ये है पूरा मामला

⦁ गुरुवार की सुबह नारायणगंज क्षेत्र में मानेगांव के पास नर्मदा नदी में झाझनगर घाट के पास एक नाव डूब गई थी.
⦁ नाव में कुल 15 लोग सवार थे.
⦁ मृतक सिवनी जिले के बखारी गांव से शादी समाहरोह से वापस लौट रहे थे.
⦁ ग्रामीणों ने 9 की जान बचा ली थी.
⦁ पुलिस ने शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पुलिस, होमगार्ड और SDRF की टीम शामिल थी.
⦁ हादसे में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसमें 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
⦁ टीम को पहली सफलता के रूप में करीब 2 बजे एक महिला का शव मिला.
⦁ जिसके बाद एक के बाद एक शव मिलता गया और शाम करीब 7 बजे तक पांचों शवों का रेस्क्यू कर लिया गया.
⦁ मृतकों का नाम देवराज 8 साल, कलावती बाई 35 साल, लालती बाई 32 साल,धनिया बाई 50 साल, बुद्धो बाई 40 साल हैं.
⦁ मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

मंडला। 20 जून गुरुवार की सुबह टिकरिया थाना अंतर्गत मानेगांव के पास बारातियों से भरी नाव पलट गई थी. जिसमें 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा और 4 महिलाएं शामिल हैं. शुक्रवार शाम काफी मशक्कत के बाद 5 शवों को नदी से खोजकर निकाला गया. जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा दाह संस्कार के लिए 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान

ये है पूरा मामला

⦁ गुरुवार की सुबह नारायणगंज क्षेत्र में मानेगांव के पास नर्मदा नदी में झाझनगर घाट के पास एक नाव डूब गई थी.
⦁ नाव में कुल 15 लोग सवार थे.
⦁ मृतक सिवनी जिले के बखारी गांव से शादी समाहरोह से वापस लौट रहे थे.
⦁ ग्रामीणों ने 9 की जान बचा ली थी.
⦁ पुलिस ने शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पुलिस, होमगार्ड और SDRF की टीम शामिल थी.
⦁ हादसे में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी, जिसमें 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
⦁ टीम को पहली सफलता के रूप में करीब 2 बजे एक महिला का शव मिला.
⦁ जिसके बाद एक के बाद एक शव मिलता गया और शाम करीब 7 बजे तक पांचों शवों का रेस्क्यू कर लिया गया.
⦁ मृतकों का नाम देवराज 8 साल, कलावती बाई 35 साल, लालती बाई 32 साल,धनिया बाई 50 साल, बुद्धो बाई 40 साल हैं.
⦁ मृतकों के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है.

Intro:mp_mdl_muavja_mpc10083

मृतको के परिजनों को दिया जाएंगे चार चार लाख रूपये का मुआवजा

ऐंकर-गुरूवार को नर्मदा नदी में नाव डूबने से मारे गयें एक बच्चे व चार महिलाओं के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से आपदा राहत कोष से चार चार लाख रूपये देने की घोषणा की हैं। Body:एसडीएम आसाराम मेश्राम ने बताया कि सभी मृतक शिवनी जिले के बखारी गांव एक शादी समाहरोह में गयें हुऐ थे जो लौटते वक्त नर्मदा नदी को पार करने के लियें नाव में बैठ गयें लेकिन नाव में ज्यादा लोग बैठने की वजह से उक्त नाव नर्मदा नदी के बीचों बीच डूब गई थी जिसमें देवराज पिता नरेश तेकाम 8 वर्ष, कलावती बाई पति जयसिंह तेकाम 35 वर्ष, लालती बाई पति नरेश तेकाम 32 वर्ष, धनिया बाई पति दान सिंह मरावी 50 वर्ष, बुद्धो बाई पति महेंद्र मरावी 40 वर्ष सहित कुल पाँच लोगो की नदी में डूबने से मौत हो गयी। वही जिला प्रसाशन द्वारा मृतको के परिजनों को जिला प्रशासन की तरफ से चार चार लाख रूपये देने की घोषणा की हैं।Conclusion:बतादे गुरुवार की सुबह महगवां के पास नर्मदा नदी में झांझनगर घाट के पास 15 लोगो से भरी एक नाव डूब गई थी जिसमें से 10 लोगो को ग्रामीणों की मद्दत से तत्काल बचा लिया गया और एक बच्चे सहित चार महिलाएं नदी में डूब गई थी, जिनको निकालने के लियें मंडला, शिवनी, जबलपुर की SDRF टीम गुरुवार 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक टीम को सफलता नही मिली तो गोताखोरों की सुरक्षा दृष्टि को ध्यान में रखतें हुऐ रेस्क्यू रोकना पड़ा और दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तब कही जाकर टीम को पहली सफलता के रूप में करीब 2 बजे एक महिला का शव मिला जिसके बाद एक के बाद एक शव मिलता गया और शाम करीब 7 बजे तक पांचों शवों का रेस्क्यू कर लिया गया।
जिसके आधार पर एसडीएम आसाराम मेश्राम ने आपदा राहत कोष से मृतको के परिजनों को चार - चार लाख रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।

Byte 1- Asaram meshram (sdm) mp_mdl_ mpc10083
Visual -5 mpc10083
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.