मण्डला। शुक्रवार को बिछिया में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की. बता दें कि नगर परिषद बिछिया द्वारा बनवाई गई दुकानों पर व्यापारियों ने अवैध रूप से कब्जा किया गया था, जो नोटिस मिलने के बाद भी खाली नहीं कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार को मजबूरन नगर परिषद ने दुकानों के तालों पर कटर चलाकर इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से नगर परिषद बिछिया को नवनिर्मित दुकानों में अवैध तरीके से दुकानों के संचालन होने की जानकारी मिल रही थी. कई बार कब्जा हटाने का नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानदार कब्जा जमाए बैठे थे. बिछिया नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय नरूला ने इसके बाद विशेष अभियान चलाया और दुकानों के ताले काटकर दुकानों और गोदामों का सामान हटवाकर दुकानों पर नगर परिषद के ताले लगवाए गए. दुकानों को कब्जे से मुक्त करवाने के लिए लोगों से आग्रह किया कि शासकीय भूमि या निर्माण पर अवैध कब्जा न करें.
बिछिया नगर परिषद की दुकानों पर किए गए कब्जे की शिकायत लगातार मिल रही थी, वहीं दुकानदारों को लगातार समझाइश दी जाने के बाद भी इन्हें खाली न कर नोटिस की अवहेलना कर रहे थे. जिससे नगरपरिषद की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे.