मंडला। जिले के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में स्थित कागज फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर बिग्रेड कि टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी भयानक थी की कई घंटों की मश्शकत के बाद काबू पाया गया. फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ो के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सनपाट पैक फैक्ट्री में कागज और फाइबर के आइटम बनाने का काम किया जाता था. रविवार को समान की डिलीवरी होनी थी, लेकिन शनिवार की रात फैक्ट्री में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. इसके साथ ही फैक्ट्री रखी मशीनें भी जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. जिसमें करीब 6 से 7 करोड़ का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही हैं.
फैक्ट्री मालिक रवि गुप्ता ने बताया कि फैक्ट्री में पक्का और कच्चा माल रखा था जो पूरी तरह से जल गया है. साथ ही उनका कहना है कि सुबह करीब 4 बजे आग लगी थी. जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचानी दी गई थी. लेकिन दमकल वाहन देर से मौके पर पहुंची. जिसके फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई है.