ETV Bharat / state

जिला पंचायत कैंपस में बिखरे मिले 500 के नोट, पुलिस कर रही जांच

मंडला के जिला पंचायत कार्यालय कैंपस में 500 के नोट पड़े होने की खबर शहर में तेजी से फैल गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोट उठाए और जांच में लग गई है.

6 notes of 500 found in district panchayat campus
जिला पंचायत कैंपस में बिखरे मिले 500 के 6 नोट, पुलिस कर रही जांच
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:52 PM IST

Updated : May 14, 2020, 11:39 PM IST

मंडला। जिला पंचायत कार्यालय कैंपस में 500 के 6 नोट बिखरे होने की खबर आग की तरह फैल गई. इन नोटों को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, पुलिस के मना करने के बाद भी लोग इन नोटों को देखने के लिए आते रहे. वहीं पुलिस इस तलाश में जुटी है के आखिर यह नोट किसने फेंके.

People gathered to see the note
नोट को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा

मंडला के जिला पंचायत कार्यालय कैंपस में 5-5 सौ के नए नोट बिखरे पड़े मिले, जिसकी खबर पूरे शहर में फैल गई. वहीं इन नोटों का पड़ा होना चर्चा का विषय बन गया, लेकिन किसी का भी यह बता पाना मुश्किल था कि यह नोट किसने, कब, कहां और क्यों फैंके या फिर किसी की जेब से गिर गए हैं. मामले की जानकारी कोतवाली थाने तक पहुंची जिसके बाद पुलिस कर्मी मौंके पर पहुंचे, अधिकारियों के निर्देश के बाद नोटों को सावधानी पूर्वक उठाया गया. 5 सौ के 6 नोट सड़क पर बिखरे पड़े थे

इससे पहले भी जिले में अलग-अलग जगहों पर नोट के पड़े होने की सूचना मिलती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कोई भी नोटों को उठाने में डरने लगा है. जहां पहले पड़े हुए नोट को तुरंत उठा लिया जाता था और किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती थी. वहीं अब कोरोना के डर के कारण इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है.

मंडला। जिला पंचायत कार्यालय कैंपस में 500 के 6 नोट बिखरे होने की खबर आग की तरह फैल गई. इन नोटों को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, पुलिस के मना करने के बाद भी लोग इन नोटों को देखने के लिए आते रहे. वहीं पुलिस इस तलाश में जुटी है के आखिर यह नोट किसने फेंके.

People gathered to see the note
नोट को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठ्ठा

मंडला के जिला पंचायत कार्यालय कैंपस में 5-5 सौ के नए नोट बिखरे पड़े मिले, जिसकी खबर पूरे शहर में फैल गई. वहीं इन नोटों का पड़ा होना चर्चा का विषय बन गया, लेकिन किसी का भी यह बता पाना मुश्किल था कि यह नोट किसने, कब, कहां और क्यों फैंके या फिर किसी की जेब से गिर गए हैं. मामले की जानकारी कोतवाली थाने तक पहुंची जिसके बाद पुलिस कर्मी मौंके पर पहुंचे, अधिकारियों के निर्देश के बाद नोटों को सावधानी पूर्वक उठाया गया. 5 सौ के 6 नोट सड़क पर बिखरे पड़े थे

इससे पहले भी जिले में अलग-अलग जगहों पर नोट के पड़े होने की सूचना मिलती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कोई भी नोटों को उठाने में डरने लगा है. जहां पहले पड़े हुए नोट को तुरंत उठा लिया जाता था और किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी जाती थी. वहीं अब कोरोना के डर के कारण इसकी सूचना प्रशासन को दी जाती है.

Last Updated : May 14, 2020, 11:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.