मंडला। सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. इस दौरान सोमवार को 11वीं क्लास के स्पेशल इंग्लिश का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. निवास तहसील के कालपी कस्बे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11वीं क्लास का सामान्य इंग्लिश का पेपर था. इस पेपर की जगह शिक्षक ने स्पेशल इंग्लिश का पर्चा बांट दिया.
हैरानी की बात ये है कि पेपर बांटने के बाद न तो शिक्षकों ने जहमत उठाई कि पेपर कौन सा है और न ही छात्रों को पता चला कि वे सामान्य इंग्लिश के पेपर की जगह स्पेशल इंग्लिश का एग्जाम दे रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब छात्रों ने एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद पेपर का मिलान किया और पाया कि ये तो ऑउट ऑफ सिलेबस है. तब स्कूल प्रबंधन की आंख खुली और पता चल पाया कि गलत पर्चा बांट दिया गया है.
इस मामले में सिर्फ स्कूल प्रबंधन की गलती नहीं है. इसकी शुरूआत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हुई थी. जहां ऐसे स्कूल के लिए स्पेशल इंग्लिश का पेपर एलॉट कर दिया गया, जहां स्पेशल इंग्लिश विषय ही नहीं है. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों ने इसे संबंधित स्कूल के पुलिस स्टेशन में जमा कराया. जहां विषयवार पर्चों के नाम सहित उनकी संख्या भी दर्ज की गई. तब भी किसी ने ध्यान नहीं दिया कि ये स्पेशल इंग्लिश का पेपर है.
इसके बाद प्रश्न पत्र का बंडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी पहुंचा. जहां शिक्षक ने छात्रों से साइन कराकर उसे खोला, तब भी ये नहीं पता चला कि गलत पर्चे का बंडल है. हद तो तब हो गई जब पेपर होने के बाद छात्रों की कॉपी सील बंद करके रख ली गई और काफी देर बाद जब छात्रों ने पेपर मिलाया तो उन्होंने गलत पर्चे की बात स्कूल प्रबंधन को बताई. तब स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की.
ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया. तब जाकर स्कूल प्रबंधन ने गलत पर्चे बांटने की बात स्वीकार की. वहीं आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त विजय तेकाम ने कहा कि वे जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.