ETV Bharat / state

Khargone Voilence : हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को इंदौर के सांवेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. (Youth arrest for vyral video of violence)( Khargone voilence at RamNavmi)

Youth arrest for vyral video of violence
खरगोन हिंसा का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 1:42 PM IST

खरगोन। खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा के बाद घटना का वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एक वर्ग विशेष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. देहात एसपी भगवत सिंह के मुताबिक सांवेर पुलिस ने समीर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 ए व 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि आरोपी ने घटना का वीडियो वायरल किया है, जिससे एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस : अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इस तरह के अलग-अलग वीडियो वायरल किए थे. ज्ञात रहे कि खरगोन में दंगे के बाद फिलहाल कर्फ्यू लगा है. इंदौर में भी ऐसे तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. जिस तरह से खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा सामने आई, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा काफी अलर्ट घोषित किया हुआ है. सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता से संबंधित पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.

Khargone Voilence : सीएम आवास पर आपात बैठक, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

30 से ज्यादा लोग हुए हैं घायल : खरगोन में रामनवमी पर तालाब चौक क्षेत्र से निकल रही शोभायात्रा में पथराव के बाद फैली हिंसा पर सख्त नजर आ रही है. हिंसा के दौरान दूसरे दिन स्थिति नियंत्रण में रही. सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 92 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. छोटी मोहन टॉकिज और खसखसवाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गईं दुकानें और मकानों को बुलडोजर चला. इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस घटना में आतंकी संगठनों का भी हाथ हो सकता है, जिसे लेकर जेबीएम और सिमी के लिंक भी खंगाले जा रहे हैं. (Youth arrest for vyral video of violence)( Khargone voilence at RamNavmi)

खरगोन। खरगोन में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा के बाद घटना का वीडियो वायरल कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले एक वर्ग विशेष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. देहात एसपी भगवत सिंह के मुताबिक सांवेर पुलिस ने समीर अली को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 295 ए व 153 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि आरोपी ने घटना का वीडियो वायरल किया है, जिससे एक वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस : अब पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने इस तरह के अलग-अलग वीडियो वायरल किए थे. ज्ञात रहे कि खरगोन में दंगे के बाद फिलहाल कर्फ्यू लगा है. इंदौर में भी ऐसे तत्वों पर पुलिस नजर बनाए हुए है. आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. जिस तरह से खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा सामने आई, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस द्वारा काफी अलर्ट घोषित किया हुआ है. सोशल मीडिया के साथ ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है. वहीं यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता से संबंधित पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.

Khargone Voilence : सीएम आवास पर आपात बैठक, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई

30 से ज्यादा लोग हुए हैं घायल : खरगोन में रामनवमी पर तालाब चौक क्षेत्र से निकल रही शोभायात्रा में पथराव के बाद फैली हिंसा पर सख्त नजर आ रही है. हिंसा के दौरान दूसरे दिन स्थिति नियंत्रण में रही. सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले उपद्रवियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 92 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. छोटी मोहन टॉकिज और खसखसवाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई गईं दुकानें और मकानों को बुलडोजर चला. इंटेलिजेंस एजेंसियों को इनपुट मिला है कि इस घटना में आतंकी संगठनों का भी हाथ हो सकता है, जिसे लेकर जेबीएम और सिमी के लिंक भी खंगाले जा रहे हैं. (Youth arrest for vyral video of violence)( Khargone voilence at RamNavmi)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.