खरगोन। पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका खरगोन द्वारा कुंदा नदी तट स्थित गणेश मंदिर के पास सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी, नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, उपयंत्री शैलेंद्र लोधी, कमल पटेल और कमलकांत जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इसके अलावा नपा ने स्थापित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट ट्रेंचिंग ग्राउंड पर 200 पौधों का रोपण किया गया.
![people taking oath of enviroment safety](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kgr-04-paryavrn-divs-txt-7205350_05062020184051_0506f_1591362651_1069.jpg)
संगोष्ठी में जैविक खेती पर हुआ मंथन
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अध्यात्म विभाग आनंद संस्थान द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई. विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर नोडल अधिकारी आरएन शर्मा के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे और आनंदकों के सहयोग से 2 कार्यक्रम आयोजित किए गए. पहला कार्यक्रम भीकनगांव तहसील के ग्राम चिरागपुरा में पर्यावरण पर जैविक खेती को लेकर किसानों के साथ संगोष्ठी में मंथन हुआ.
दूसरा कार्यक्रम ऑनलाइन विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता की रचनाएं पढ़ी गईं. जिसमें 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें नदियों के संरक्षण, वन संपदा की रक्षा, जल संरक्षण, वन्य प्राणियों की रक्षा तथा रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद के प्रयोग और जैव विविधता को बढ़ावा देने पर सभी ने अपने- अपने विचार साझा किए.