ETV Bharat / state

कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं, सरपंच-सचिव पर लगाया मनमानी का आरोप - मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

खरगोन जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कुटीर और शौचालय की समस्याओं को लेकर महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची. महिलाओं ने सरपंच और सचिव पर मनमानी का आरोप लगाया है.

Villagers upset from sarpanch secretary
कलेक्टर के पास पहुंची ग्रामीण महिलाएं
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:57 PM IST

खरगोन। जिले के ग्राम रायबड़पुरा और बरुड की महिलाएं मंगलवार को सरपंच और सचिव की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं ने सरपंच सचिवों पर कुटीर और शौचालय की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.

ग्राम की यशोदा और अनीता ने बताया कि 25 साल हो गए हैं हमें न कुटीर मिली है न शौचालय की राशि. हमारे नाम से आई कुटीरें गुर्जर समाज को दे दी जाती हैं. वहीं बरुड से आई चंदूबाई ने बताया कि ग्राम में 10 आयसर वाहनों में मजदूरों को बाहर से भरकर लाकर मजदूरी करवाते हैं. गांव के मजदूरों को काम पर नहीं रखा जा रहा है. यदि हमें मजदूरी पर नहीं रखा तो हम खेतों में लगी फसल को तोड़ कर पेट भरने को मजबूर होंगे.

खरगोन। जिले के ग्राम रायबड़पुरा और बरुड की महिलाएं मंगलवार को सरपंच और सचिव की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं ने सरपंच सचिवों पर कुटीर और शौचालय की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.

ग्राम की यशोदा और अनीता ने बताया कि 25 साल हो गए हैं हमें न कुटीर मिली है न शौचालय की राशि. हमारे नाम से आई कुटीरें गुर्जर समाज को दे दी जाती हैं. वहीं बरुड से आई चंदूबाई ने बताया कि ग्राम में 10 आयसर वाहनों में मजदूरों को बाहर से भरकर लाकर मजदूरी करवाते हैं. गांव के मजदूरों को काम पर नहीं रखा जा रहा है. यदि हमें मजदूरी पर नहीं रखा तो हम खेतों में लगी फसल को तोड़ कर पेट भरने को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.