खरगोन। बलिया गांव की पंचायत के बाशिंदों ने कलेक्टर कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जनसुनवाई में आवेदन सौंपा. साथ ही समस्याओं को हल करने की मांग की है.
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में एक आवेदन देकर खरंजा निर्माण, कुटीर और जनसमस्या के निराकरण की मांग की है. वहीं गांव की संगीता ने बताया कि आसपास के सभी गांव में पेयजल, आवास समेत सभी सुविधाएं गांववालों को मिल रही है, लेकिन हमारी पंचायत में कुछ नहीं मिल रहा है. सभी की मांग है कि हमारे गांव में पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाई जाए.