खरगोन। कमलनाथ सरकार में संस्कृति मंत्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ ने सावन माह में निकले वाली कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान दिया है. मंत्री साधौ ने एक कार्यक्रम में कहा कि कावड़ यात्रा के जरिए युवाओं को बरगलाने का काम किया जा रहा है. कावड़ यात्रा एक ढो़ग है.
विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि धर्म यात्रा करने के और भी कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन कावड़ यात्रा के जरिए केवल धर्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया जा रहा है. कावड़ यात्रा के जरिए केवल युवाओं को बरगलाया जाता है. मंत्री साधो ने कहा कि पिछले 15 सालों में खरगोन क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ है. इंदिरा सागर परियोजना से लेकर सारी योजनाएं कांग्रेस की देन है. लेकिन तत्कालीन बीजेपी सरकार ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया.
मंत्री विजयालक्ष्मी साधो के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में बवाल शुरु हो गया है. उनके इस बयान के बाद लोग मंत्री के खिलाफ लामबंद होते नजर आ रहे हैं. मंत्री के इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की है.