खरगोन। जिले में एक ही परिवार के आठ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. जिसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को जेल भेजने का फैसला किया है. इसके लिए दो अस्थाई जेल भी बनाई गई है. बड़वाह में लॉकडाउन तोड़ने पर 17 मामले दर्ज किए गए, साथ ही 52 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
एसडीम अभिषेक सिंह गहलोत ने बताया कि, जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने खरगोन के दाम खेड़ा और महेश्वर के आदिवासी हॉस्टल को अधिग्रहित करते हुए अस्थाई जेल बनाई है. जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध करने वालों को रखा जाएगा. इसके साथ ही सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी पोस्ट करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है.