खरगोन। जिले के कसरावद के दो मरीज कोरोना को मात देकर इंदौर के एमआरटीवी हॉस्पिटल से सकुशल घर लौट आए हैं. लौटने से पहले इंदौर के एमआरटीवी हॉस्पिटल स्टाफ ने ताली बजाकर दोनों महिलाओं को विदाई दी.
खरगोन जिले के कसरावद की रहने वाली सीमा और तबस्सुम बीते 14 दिन से इंदौर के एमआरटीवी हॉस्पिटल में इलाज के बाद खरगोन लौट आई हैं. उनका कहना है कि इंदौर के अस्पताल में उनका इलाज डॉक्टर और अन्य स्टाफ द्वारा अच्छे ढंग से किया है. यही कारण है किे वे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाई हैं.
प्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है. इन दो शहरों को कोरोना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इंदौर हॉस्पिटल से ठीक होकर घर वापस लौटना एक अच्छी खबर है.